जयपुर मे जलदाय विभाग ने पकड़ी पानी की चोरी ।25/10/19


देशकादपॅण.न्यूज: 
JAIPUR होटल में पानी का अवैध कनेक्शन लिया, फिर लोगों को पिलाते रहे मुफ्त का पानी By Deshkadarpannews Oct, 24 2019  जलदाय विभाग ने पकड़ी चोरी दुर्गापुरा में है होटल, संचालक से वसूले 34703 रुपए जयपुर। शहर में धड़ल्ले से अवैध पेयजल कनेक्शन लिए जा रहे हैं, लेकिन जलदाय विभाग कुछ एक जगह कार्रवाई कर वाहवाही लूटने में व्यस्त है। ऐसा ही मामला दुर्गापुरा स्थित एक होटल का है जहां पेयजल का अवैध कनेक्शन पकड़ा। विभागीय अधिकारियों ने नोटिस जारी किया तो होटल संचालक ने माना कि उन्होंने अवैध कनेक्शन ले रखा है। इसके बाद 34,703 रुपए जुर्माना राशि वसूली गई। इसी पानी का उपयोग होटल में खाना बनाने से लेकर लोगों को पिलाने तक में किया जाता रहा। विभाग के अतिरिक्त मुख्य अभियंता देवराज सोलंकी के मुताबिक जलदाय विभाग के हिम्मत नगर चौकी के कनिष्ठ अभियंता को दुर्गापुरा से मानसरोवर लिंक रोड पर लीकेज रिपेयरिंग कार्य के दौरान अवैध कनेकशन मिला। यह कनेक्शन होटल काश्वी में लिया गया था। होटल संचालक ने 80 एमएम एसी पाइप के बीच में टैंकर वाला पाइप लगा लिया और दो अवैध कनेक्शन भी कर लिए। फिर लाइन के ऊपर पक्का फर्श बनाकर टाईलें लगा दी। इस बीच जब लाइन में लीकेज का पता चला। टाइलें हटवाकर लाइन के दोनों तरफ कैप लगा दी गई। होटल संचालक से पेयजल शुल्क, पाइप चार्ज, लेबर चार्ज और अवैध कनेक्शन का जुर्माना लिया गय ।www.deshkadarpannews.com

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता