राजस्थान का उपचुनाव रिजल्ट मंडावा मे कांग्रेस और खीवसर RLPजीता ।25/10/19


 www.deshkadarpannews.com:   राजस्थान उपचुनाव रिजल्ट: मंडावा में कांग्रेस और खींवसर पर बीजेपी की सहयोगी आरएलपी जीती ।देशकादपॅण.कॉम | Updated: 25 Oct 2019, 02:32 PM देश का दपॅण न्यूज:  कांग्रेस- बीजेपी के बीच टक्कर जयपुर राजस्थान की दो विधानसभा सीटों मंडावा और खींवसर पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं। मंडावा से कांग्रेस की रीटा चौधरी और खींवसर से बीजेपी की सहयोगी आरएलपी के नारायण बेनीवाल ने जीत दर्ज की है। 2018 में हुए चुनाव में मंडावा सीट बीजेपी ने जीती थी जबकि खींवसर सीट आरएलपी ने। यह सीट यहां के विधायकों के सांसद बनने के बाद खाली हुई थीं। बीजेपी-आरएलपी गठबंधन के उम्मीदवार नारायण बेनीवाल ने कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा को 4570 वोटों से हराया। काउंटिंग के सातवें राउंड में कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया था। इसके बाद मतगणना पूरी होने तक नारायण बेनीवाल बढ़त बनाए रहे। वहीं मंडावा सीट से कांग्रेस की रीटा चौधरी ने बीजेपी की सुशीला सींगड़ा को हराकर जीत दर्ज की है। 15वां राउंड -खींवसर में 15वें राउंड के बाद आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल 5,633 वोटों से आगे चल रहे हैं। -मंडावा सीट में 15वें राउंड के बाद कांग्रेस प्रत्याशी रीटा चौधरी ने 26,900 वोटों से बढ़ाई बढ़त। 7 वां राउंड -खींवसर में सातवें राउंड के बाद कांग्रेस को पीछे छोड़कर आरएलपी प्रत्याशी नारायण बेनीवाल ने बढ़त बना ली है। बेनीवाल 2191 वोटों से आगे चल रहे हैं। कांग्रेस के हरेंद्र मिर्धा हुए पीछे। -मंडावा में सातवें राउंड के बाद कांग्रेस की रीटा चौधरी 13, 353 वोटों से आगे चल रही है। बीजेपी की सुशीला सीगड़ा पीछे चल रही हैं।         www.deshkadarpannews.com                                                                     

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता