सिवान थाना क्षेत्र से अपहृत बच्चा गजियापुर से बरामद।25/10/19
www.deshkadarpannews.com: अपहृत बच्चा बरामद, दो अपहर्ता गिरफ्तार सिवान : थाना क्षेत्र के कोड़र गांव में बुधवार की देर शाम एक बच्चे के अपहरण की सूचना पर अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। जानकारी मिलते ही पुलिस कई संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी में जुट गई। चार घंटे बाद पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव से बच्चे को बरामद कर करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। कोड़र निवासी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि उनका ट्रैक्टर पड़ोस के ही मंजीत प्रसाद विगत दो वर्ष से चलाता है। बुधवार की देर शाम जब बसंतपुर स्थित अपना दुकान बंद घर लौटा तो जानकारी मिली कि मेरा पुत्र युवराज घर पर नहीं है। अगल-बगल में पूछताछ करने के बाद पता चला कि चालक मंजीत प्रसाद युवराज का हाथ पकड़ कर उसे गांव के बाहर ले जा रहा था। खोजबीन की तो पता चला कि अपाची बाइक पर मंजीत प्रसाद बच्चे को बैठा कर दक्षिण की तरफ चला गया। कुछ देर बाद चालक मंजीत बसंतपुर में मिला। उसके बाद मंजीत को पुलिस के हवाले करते हुए घटना की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर गजियापुर स्थित हृदया सिंह के घर से पर छापेमारी की गई और बच्चे को बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में पता चला कि अपहरण के समय हृदया सिंह का पुत्र विक्की सिंह बाइक लेकर आया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक मंजीत प्रसाद एवं विक्की सिंह से पूछताछ की जा रही है। अपहृत के पिता रामेश्वर प्रसाद के बयान पर थाने में मंजीत एवं विक्की के विरुद्ध प्राथमिकी कांड संख्या 393/19 दर्ज की गई है। www.deshkadarpannews.com
Comments
Post a Comment