Posts

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले के मूल निवासी जाने-माने रंगकर्मी और फिल्म अभिनेता श्री भूपेश पांडेय अब नहीं रहे

Image
मुख्यमंत्री की संवेदना जयपुर, 23 सितम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा जिले के मूल निवासी जाने-माने रंगकर्मी एवं फिल्म अभिनेता श्री भूपेश पंड्या के निधन पर शोक व्यक्त किया है। श्री गहलोत ने कहा कि श्री पंड्या ने विभिन्न नाटकों, फिल्मों एवं धारावाहिकों के जरिए अपनी सशक्त अभिनय प्रतिभा की छाप छोड़ी। ऎसे होनहार अभिनेता का असामयिक निधन रंगकर्म के लिए अपूरणीय क्षति है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों छात्रावासों में प्रबंध परिषद का किया गठन

Image
www.deshkadarpan.com. जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालयों एवं छात्रावासों में प्रबंध परिषद का किया गठन देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर प्रदेश में जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय एवं छात्रावासों में नेतृत्व क्षमता एवं सहभागी कार्य पद्धति विकसित करने के उद्देश्य से प्रबंधन परिषद का गठन किया गया। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के राज्यमंत्री श्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बताया कि जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग द्वारा संचालित आवासीय विद्यालय और छात्रावास में शिक्षकों को विद्यार्थियों एवं अभिभावकों किस सहभागिता सुनिश्चित करने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास शैक्षणिक सांस्कृतिक एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियों के नियमित आयोजन संस्था परिसर में प्रकृति तथा पर्यावरण के संरक्षण एवं विकास तथा विद्यार्थियों में संभावना नेतृत्व क्षमता एवं सेवा की कार्य पद्धति विकसित करने के उद्देश्य से विद्यालय प्रबंधन परिषद एवं छात्रावास प्रबंधन परिषद का गठन किया गया है। इसमें विद्यालय प्रबंधन परिषद में स्कूल अभिभावक के रूप में मनोनीत जिला प्रशासन के अधिकारी को संरक्षक स्थानी...

पेपर देने निकले रोहतक राजस्थान सोनीपत के युवक की तेजधार हथियार से हत्या

Image
रोहतक से अनूप कुमार www.deshkadarpan.com देश का दर्पण न्यूज़  रोहतक  अनूप कुमार सैनी ;पेपर देने निकले सोनीपत के युवक की तेजधार हथियार से हत्या, झाड़ियों में पड़ा मिला शव हत्यारों ने बड़ी निर्दयता से युवक रोहन का पहले तेजधार हथियार से रेता गला, फिर हाथों की काटी कलाईंयांं पूरे शरीर पर मिले तेजधार हथियार के मिले हैं निशान मृतक का मोबाइल व बैग भी है गायब पुलिस खंगाल रही है मृतक की कॉल डिटेल सोनीपत में ताऊ के पास रह रहा था रोहन डीएसपी सज्जन कुमार ने कहा - पुलिस जल्द ही हत्यारोपियों की करेगी गिरफ्तारी एंकर - रोहतक के राजीव गांधी स्टेडियम में आज सुबह राजीव गांधी स्टेडियम के पास सेक्टर-6 में झाड़ियों में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। इसके शरीर पर तेजधार हथियार के निशान थे। हत्यारे कितने बेहरम और निर्दयी थे। यह इस बात से पता चलता है कि हत्यारों ने बड़ी निर्दयता से युवक रोहन का पहले तेजधार हथियार से गला रेता और बाद में फिर हाथों की काटी कलाईंयांं काट दी। हत्यारों ने युवक के शरीर पर तेजधार हथियार से गोद-गोद कर मौत के घाट उतारा है घटना की सूचना पर अर्बन एस्टेट थाना पुलिस व एफएसएल की टीम म...

कोरोना काल में मृतकों की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने के लिए शुरू की गई निशुल्क यात्रा

www.deshkadarpan.com देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर*गंगा में अस्थि विसर्जन के लिए रोडवेज बसों से जारी रहेगी मुफ्त यात्रा की सुविधा* जयपुर. कोरोना काल में मृतकों की अस्थियों को गंगा में प्रवाहित करने के लिए शुरू की गई मोक्ष स्पेशल रोडवेज बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा जारी रहेगी. 'मोक्ष कलश योजना-2020' को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रशासनिक मंजूरी दे दी है. इस योजना में नोडल एजेंसी राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम होगा जबकि वित्त पोषक विभाग देवस्थान विभाग होगा. योजना के तहत हुए पूरे खर्च के भुगतान की व्यवस्था देवस्थान विभाग करेगा. सीएम की इस मंजूरी के बाद अब जरूरतमंद लोग अपने दिवंगत परिजनों की अस्थियां हरिद्वार में विसर्जित करने के लिए रोडवेज की स्पेशल बसों में मुफ्त यात्रा कर सकेंगे.

राज्य बीमा योजना आय सीमा ₹21000 मासिक से बढ़ाकर ₹50000 की मांग की राज्यसभा सांसद नीरज डांगी

www.deshkadarpan.com देश का दर्पण न्यूज़ जयपुर*कर्मचारी राज्य बीमा योजना* *आय सीमा 21 हजार रूपये* *मासिक से बढ़ाकर 50 हजार रूपये की जाये* -राज्यसभा सासंद, नीरज डाँगी अंशदान बढने से सरकार एवं कार्मिकों को मिलेगा सीधा लाभ चिकित्सालयों में बीमित व्यक्तियों के इलाज के लिए बढेगी संख्या जयपुर, 23 सितम्बर। राज्य सभा सांसद श्री नीरज डाँगी ने राज्य सभा में विशेष उल्लेख के जरिये शून्यकाल मे केन्द्र सरकार से पूरजोर मांग की है कि कर्मचारी राज्य बीमा योजना की आय सीमा 21 हजार रूपये से बढायी जाये तथा 50 हजार रूपये मासिक वेतन पाने वाले श्रमिकों एवं कार्मिकों को भी इस योजना में शामिल किया जाए। इससे श्रमिकों एवं व्यक्तियों का अंशदान बढ़ेगा तथा कर्मचारी राज्य बीमा योजना आर्थिक रूप से सशक्त हो सकेगी। श्री डाँगी ने कहा कि 50 हजार रूपये मासिक वेतन पाने वाले श्रमिकों एवं कार्मिकों को इस योजना में शामिल करने से जहां चिकित्सालयों एवं औषधालयो में बीमित व्यक्तियों के इलाज के लिए संख्या बढेगी वहीं कार्मिकों का अंशदान भी बढेगा जिसका सीधा लाभ सरकार को भी मिलेगा। श्री डाँगी ने राज्यसभा में कहा कि कर्मचारी राज्य...

राजस्थान में गहलोत सरकार का बड़ा ऐलान जब तक तो रोना है तब तक ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे

www.Deshka darpan.com. छवी शर्माजयपुर. प्रदेश में अब सभी विभागों में तबादलों के आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे. जल्द ही सभी विभागों में यह व्यवस्था लागू करने की तैयारी की जा रही है. सीएम अशोक गहलोत ने प्रशासनिक सुधार विभाग की समीक्षा बैठक में यह अहम फैसला किया है. सीएम ने बैठक में कहा कि विभागों द्वारा तबादलों के लिए केवल ऑनलाइन (online) आवेदन ही स्वीकार किये जाएं. ऑफलाइन भेजे गये आवेदन पर किसी तरह का विचार नहीं किया जाए. जनप्रतिनिधियों की तबादलों के लिए की गई सिफारिशों का सभी विभागों को ऑनलाइन रिकॉर्ड रखने के भी निर्देश दिए गए हैं. फिलहाल शिक्षा विभाग में ही तबादलों के लिए केवल ऑनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं. अब शिक्षा विभाग की तर्ज पर यह व्यवस्था सभी विभागों में लागू होगी. सीएम गहलोत ने अफसरों से कहा कि सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा भेजे गये पत्रों की समुचित मॉनिटरिंग के लिए ऑनलाइन सिस्टम तैयार किया जाए. इस पर सूचना अपलोड हो ताकि जनप्रतिनिधियों को उसकी जानकारी मिल सके. बैठक में प्रशासनिक सुधार विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सरकारी कर्मचारियों और अफसरों के तबादलों के लिए नई तब...

जेसीटीएसएल की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को राज्य सरकार ने किराया घटाकर किया राहत प्रदान

Image
www.deshkadarpan.com.जेसीटीएसएल की बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों को राज्य सरकार ने किराया घटाकर की राहत प्रदान देश का दर्पण न्यूज़ (जयपुर छवी शर्मा) मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने आमजन को राहत प्रदान करते हुए जेसीटीएसएल की बसों में किराया कम कर दिया है। इसी क्रम में श्री शांति धारीवाल मंत्री स्वायत शासन विभाग ने जेसीटीएसएल के संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। बताया गया है कि कोरोना संक्रमण के मौजूदा हालात में जेसीटीएसएल यात्रीयों और स्टाफ को संक्रमण से बचाव हेतु एतिहयात के तौर पर अनेक कदम उठाए हैं इसी दृष्टिकोण से जेसीटीएसएल की बसों में पूर्व में अनुमत सीटों की 50 फीसदी सीटों पर ही यात्रीयों को बिठाने के निर्देश जारी किए गए थे। अब बसों में अनुमत समस्त सीटों पर यात्री बिठाए जाने का निर्णय लेकर जारी किए जा चुके है। आमजन द्वारा बढ़ाए गए किराए को लेकर व्यक्त की गई आपत्ती को ध्यान में रखते हुए जेसीटीएसएल बोर्ड की बैठक में किराए पर पुनर्विचार करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसकी पालना में श्री नवीन जैन प्रबंध निदेशक जेसीटीएसएल द्वारा संशोधित किराया प्रस्ताव तैयार करवाया गया तथा ज...