Posts

गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने गांवों में किया दौरा कल प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान

गुर्जर समाज के पदाधिकारियों ने गांवों में किया दौरा कल प्रतिभाओं को मिलेगा सम्मान  देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संबाददाता ..राकेश कोठेनियां हलैना भरतपुर। गुर्जर विचार मंच के सदस्यों ने आगामी संभाग स्तरीय गुर्जर प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर भरतपुर तहसील के विभिन्न गांवों का दौरा किया। गुर्जर विचार मंच द्वारा आगामी 17 जनवरी को चंदन गार्डन में गुर्जर प्रतिभाओं के लिए सम्मान समारोह का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि गृह राज्य मंत्री बेढम एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दिनेश सूपा करेंगे। 

पटवार कानूनगो संघ को लेकर पटवारी, गिरदबरो ने ज्ञापन दिया

Image
पटवार कानूनगो संघ को लेकर पटवारी, गिरदबरो ने ज्ञापन दिया देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज ) संबाददाता.. राकेश कोठेनियां हलैना भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना में पटवार-कानूनगो संघ से जुड़े पटवारी गिरदावरों ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम तहसीलदार अमित कुमार शर्मा और नायब तहसीलदार ममता चौधरी को ज्ञापन सौंपकर बजट घोषणा के मुताबिक राजस्व कार्मिकों को ऑफिस कार्य के लिए लैपटॉप / टैबलेट व प्रिंटर दिलवाए जाने की मांग की है। उन्होंने संसाधन उपलब्ध नहीं कराने पर 16 जनवरी से शुरू हो रहे गिरदावरी कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर कानून को शंकर जिला अध्यक्ष महेंद्र पाराशर, पटवार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित कुमार, आशीष सारस्वत, कमल सौंखिया, टिंकू, घनेन्द्र और हरिसिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

अवैध खनन के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार अवैध खनन के परिवहन में प्रयुक्त टैक्टर-ट्रोली मय अवैध खनन सामग्री सहित जब्त

Image
अवैध खनन के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार  अवैध खनन के परिवहन में प्रयुक्त टैक्टर-ट्रोली मय अवैध खनन सामग्री सहित जब्त  जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अवैध खनन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपी के कब्जे से अवैध खनन के परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को मय अवैध खनन सामग्री सहित जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दिनांक 15.01.2024 को जुरहरा थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रोली में धौलेट पहाड से पत्थर चोरी कर ला रहा है जो कंचननेर जायेगा। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एएसआई जगराम द्वारा कंचननेर स्कूल के पास नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। नाकाबन्दी के दौरान मुखबीर द्वारा बताये गए हुलिया का एक व्यक्ति एक ट्रैक्टर-ट्रोली फार्मट्रेक-60 बिना नम्बरी के वहां आया जिसको रूकवाया गया तो ट्रोली में पत्थर भरे हुये थे। जिसके सम्बन्ध में रवन्ना व परमिशन चाही गई तो कोई परमिशन व रवन्ना नहीं होने पर ट्रैक्टर ट्रोली को जब्त किया गया है तथा मुलजिम आस...

अवैध खनन के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार अवैध खनन के परिवहन में प्रयुक्त टैक्टर-ट्रोली मय अवैध खनन सामग्री सहित जब्त

अवैध खनन के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार  अवैध खनन के परिवहन में प्रयुक्त टैक्टर-ट्रोली मय अवैध खनन सामग्री सहित जब्त  जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए अवैध खनन के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है साथ ही आरोपी के कब्जे से अवैध खनन के परिवहन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को मय अवैध खनन सामग्री सहित जब्त किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दिनांक 15.01.2024 को जुरहरा थाना पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर-ट्रोली में धौलेट पहाड से पत्थर चोरी कर ला रहा है जो कंचननेर जायेगा। सूचना पर कार्यवाही करते हुए एएसआई जगराम द्वारा कंचननेर स्कूल के पास नाकाबन्दी प्रारम्भ की गई। नाकाबन्दी के दौरान मुखबीर द्वारा बताये गए हुलिया का एक व्यक्ति एक ट्रैक्टर-ट्रोली फार्मट्रेक-60 बिना नम्बरी के वहां आया जिसको रूकवाया गया तो ट्रोली में पत्थर भरे हुये थे। जिसके सम्बन्ध में रवन्ना व परमिशन चाही गई तो कोई परमिशन व रवन्ना नहीं होने पर ट्रैक्टर ट्रोली को जब्त किया गया है तथा मुलजिम आस...

गौतस्करी के मामले में वांछित 3 आरोपी गिरफ्तार

Image
गौतस्करी के मामले में वांछित 3 आरोपी गिरफ्तार जुरहरा, जिला डीग रेखचंद्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने गौ तस्करी के मामले में मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए गौ-तस्करी के मामले में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार दिनांक 15.01.2024 को जुरहरा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि प्रकरण संख्या 4/24 के मुलजिम ग्राम लाडलाका की पुलिया पर खडे हैं जो कहीं जाने की फिराक में है। उक्त सूचना पर जुरहरा थानाधिकारी मय जाप्ता के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान लाडलाका पुलिया पर पहुंचे जहां मुखबीर के द्वारा बताये गए हुलिया के तीन व्यक्ति मिले जिनको पकडकर उनका नाम व पता पूछा तो उन्होंने अपने नाम व पते साबिर पुत्र मुहूर खॉं जाति मेव उम्र 20 साल निवासी ग्राम खेडली काजी थाना जुरहरा, सद्दाम पुत्र मुहूर खॉं जाति मेव निवासी ग्राम खेडली काजी थाना जुरहरा व ईसुब पुत्र मुहूर खॉं जाति मेव उम्र 22 साल निवासी ग्राम खेडली काजी थाना जुरहरा का होना बताया। जिनको जुरहरा पुलिस द्वारा प्रकरण संख्या 4/24 धारा 3,4/8 आर.बी.ए. एक्ट के नामजद आरोपी...

जेडीए की मिलीभगत या नाकामी से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर कॉलोनी बसाने के लिए हो रहा मकानो का निर्माण*

Image
*(जेडीए बनाम भूमाफिया)* *जेडीए की मिलीभगत या नाकामी से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर कॉलोनी बसाने के लिए हो रहा मकानो का निर्माण*  देश का दर्पण न्यूज राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के आसपास में भूमाफियो की जयपुर विकास प्राधिकरण की वजह से चांदी चमक रही है। जेडीए की नाकामी या जानबूझ कर आंख कान बंद होने के कारण भूमाफियों द्वारा जगह जगह पर सरकारी भूमि पर कब्जा कर नई नई कॉलोनियां बसाई जा रही है।  एक मामला जयसिंहपुरा क्षेत्र के आसपास में रामगढ़ मोड़ पशु हटवाड़ा चामुंडा माता मंदिर के पास का सामने आया है। जिसमे जेडीए की बेस कीमती जमीन पर गनी नागौरी व राकेश सैनी कथित भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा कर मकानों का निर्माण कार्य करने व अवैध कॉलोनी बसाने का काम बेरोकटोक चल रहा है। इस अवैध निर्माण के काम की जेडीए में सूचना देने के बाद अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने से बाज नही आ रहे हैं। जेडीए के जोन 10 के अधिकारियों की नाकामी से इन भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होने से समस्या जस की तस बनी हुई है।   लोगों का आरोप है कि अवैध रूप से निर्माण करने वाले बिल्डर व जेडीए कर्मी एक- दूसरे से मिलकर काम करते ...

खमरिया,खीरी, : खमरिया पण्डित में 2 दिन से बीमार पड़ी गऊ माता शासन प्रशासन नही दे रहा घ्यान।

Image
संवाददाता  ,, सुशील कुमार लखीमपुर खीरी , खमरिया,खीरी, : खमरिया पण्डित में 2 दिन से बीमार पड़ी गऊ माता शासन प्रशासन नही दे रहा घ्यान। धौरहरा, क्षेत्र के ग्राम खमरिया पण्डित में दो दिन से आर्थिक बीमार अवस्था में गऊ माता पड़ी है। वैसे क्षेत्र में बहुत से दल सक्रिय है । कोई भी दल घटना स्थल नही आ रहा है । केवल नाम  से ही सक्रिय है।  कस्बे के कुछ साथियों और छोटे छोटे बच्चों द्वारा अपने अपने प्रकार से गऊ माता की सेवा की जा रही है परंतु कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति वहां नही पहुंच रहा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्धारा लगातार प्रशानन को निर्देश दिए जाते है की गऊ माता को किसी भी प्रकार से कष्ट न हो परंतु कस्बे में कही भी गौशाला न होने के कारण ये घटनाएं होती है ।  गऊ सेवा केवल अधिकारियों के कागजों पर की जा रही है ।  खमरिया थाने के अधिकारी भी घ्यान नही दे रहे है।  वहां उपस्थित सदस्यों का कहना है पुलिस मेन चौराहे तक आती है और गऊ माता को देखते हुए भी कोई कार्यवाही नही करती है । अब देखना यह है कि  ख़बर के लगने के बाद इतने जिम्मेदार लोग कस्बे में होने के बाद भी गऊ माता सेवा को कोई दल या प्रशासन आता है...