खमरिया,खीरी, : खमरिया पण्डित में 2 दिन से बीमार पड़ी गऊ माता शासन प्रशासन नही दे रहा घ्यान।


संवाददाता  ,,


सुशील कुमार लखीमपुर खीरी ,

खमरिया,खीरी,
: खमरिया पण्डित में 2 दिन से बीमार पड़ी गऊ माता शासन प्रशासन नही दे रहा घ्यान।

धौरहरा, क्षेत्र के ग्राम खमरिया पण्डित में दो दिन से आर्थिक बीमार अवस्था में गऊ माता पड़ी है।
वैसे क्षेत्र में बहुत से दल सक्रिय है । कोई भी दल घटना स्थल नही आ रहा है । केवल नाम  से ही सक्रिय है। 
कस्बे के कुछ साथियों और छोटे छोटे बच्चों द्वारा अपने अपने प्रकार से गऊ माता की सेवा की जा रही है परंतु कोई भी जिम्मेदार व्यक्ति वहां नही पहुंच रहा है । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्धारा लगातार प्रशानन को निर्देश दिए जाते है की गऊ माता को किसी भी प्रकार से कष्ट न हो परंतु कस्बे में कही भी गौशाला न होने के कारण ये घटनाएं होती है ।  गऊ सेवा केवल अधिकारियों के कागजों पर की जा रही है ।  खमरिया थाने के अधिकारी भी घ्यान नही दे रहे है।  वहां उपस्थित सदस्यों का कहना है पुलिस मेन चौराहे तक आती है और गऊ माता को देखते हुए भी कोई कार्यवाही नही करती है । अब देखना यह है कि  ख़बर के लगने के बाद इतने जिम्मेदार लोग कस्बे में होने के बाद भी गऊ माता सेवा को कोई दल या प्रशासन आता है या अब भी सब चुप्पी साध लेंगे ।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता