जेडीए की मिलीभगत या नाकामी से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर कॉलोनी बसाने के लिए हो रहा मकानो का निर्माण*
*जेडीए की मिलीभगत या नाकामी से सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर कॉलोनी बसाने के लिए हो रहा मकानो का निर्माण*
देश का दर्पण न्यूज
राजधानी जयपुर के जयसिंहपुरा खोर क्षेत्र के आसपास में भूमाफियो की जयपुर विकास प्राधिकरण की वजह से चांदी चमक रही है। जेडीए की नाकामी या जानबूझ कर आंख कान बंद होने के कारण भूमाफियों द्वारा जगह जगह पर सरकारी भूमि पर कब्जा कर नई नई कॉलोनियां बसाई जा रही है। एक मामला जयसिंहपुरा क्षेत्र के आसपास में रामगढ़ मोड़ पशु हटवाड़ा चामुंडा माता मंदिर के पास का सामने आया है। जिसमे जेडीए की बेस कीमती जमीन पर गनी नागौरी व राकेश सैनी कथित भूमाफिया द्वारा अवैध कब्जा कर मकानों का निर्माण कार्य करने व अवैध कॉलोनी बसाने का काम बेरोकटोक चल रहा है। इस अवैध निर्माण के काम की जेडीए में सूचना देने के बाद अधिकारी एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालने से बाज नही आ रहे हैं। जेडीए के जोन 10 के अधिकारियों की नाकामी से इन भूमाफियाओं के हौसले बुलंद होने से समस्या जस की तस बनी हुई है। लोगों का आरोप है कि अवैध रूप से निर्माण करने वाले बिल्डर व जेडीए कर्मी एक- दूसरे से मिलकर काम करते हुए अपनी जेब गर्म कर रहे हैं।
Comments
Post a Comment