पटवार कानूनगो संघ को लेकर पटवारी, गिरदबरो ने ज्ञापन दिया
देश का दर्पण ( दैनिक न्यूज )
संबाददाता.. राकेश कोठेनियां हलैना
भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले के बयाना में पटवार-कानूनगो संघ से जुड़े पटवारी गिरदावरों ने मंगलवार को कलेक्टर के नाम तहसीलदार अमित कुमार शर्मा और नायब तहसीलदार ममता चौधरी को ज्ञापन सौंपकर बजट घोषणा के मुताबिक राजस्व कार्मिकों को ऑफिस कार्य के लिए लैपटॉप / टैबलेट व प्रिंटर दिलवाए जाने की मांग की है। उन्होंने संसाधन उपलब्ध नहीं कराने पर 16 जनवरी से शुरू हो रहे गिरदावरी कार्य का पूर्ण रूप से बहिष्कार करने की चेतावनी दी। इस अवसर पर कानून को शंकर जिला अध्यक्ष महेंद्र पाराशर, पटवार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष रोहित कुमार, आशीष सारस्वत, कमल सौंखिया, टिंकू, घनेन्द्र और हरिसिंह समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Comments
Post a Comment