Posts

पर्यावरण संरक्षण के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन होना आवश्यक- रेखा यादव

Image
पर्यावरण संरक्षण के लिए ठोस अपशिष्ट प्रबंधन होना आवश्यक- रेखा यादव  देश का दर्पण न्यूज़,धौलपुर (धर्मेन्द्र बिधौलिया ) 22 अगस्त।  नगर परिषद धौलपुर के सभागार मे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सचिव धौलपुर रेखा यादव रहे। शिविर मे सचिव रेखा यादव ने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शब्द का अर्थ ठोस अपशिष्टों के संग्रह, उपचार और निपटान प्रक्रिया से है। अपशिष्टों को विभिन्न स्रोतों से एकत्रित किया जाता है और अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रिया के माध्यम से उनका निपटान किया जाता है, जिसमें संग्रह, परिवहन, उपचार, विश्लेषण और निपटान शामिल होता है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन शब्द का अर्थ ठोस अपशिष्टों के संग्रह, उपचार और निपटान प्रक्रिया से है। अपशिष्टों को विभिन्न स्रोतों से एकत्रित किया जाता है और अपशिष्ट प्रबंधन प्रक्रिया के माध्यम से उनका निपटान किया जाता है, जिसमें संग्रह, परिवहन, उपचार, विश्लेषण और निपटान शामिल होता है, आदि के बारे मे विस्तार से बताया। इसी प्र...

राजस्थान कोटा मीण पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई जारी।

Image
देश का दर्पण न्यूज़ राजस्थान कोटा लोकेशन कोटा ग्रामीण  संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया  राजस्थान कोटा मीण पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई जारी।   पुलिस थाना कनवास द्वारा अवैध मादक तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 102 किलो 460 ग्राम अफीम का डोडा चूरा मय वाहन क्रेटा कार व एस्कॉर्ट एक बोलेरो को जप्त कर अंतर राज्य 5 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की कोटा कनवास कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए गए नाकाबंदी एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग है तो विशेष अभियान के दौरान थाना कनवास द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 102 किलो 460 ग्राम अफीम का डोडा चूरा मय वाहन क्रेटा कार RJ20CD0700 मय अभियुक्त दीपक पुत्र श्यामलाल जाति बागरी उम्र 25 वर्ष निवासी मेल खेड़ा थाना श्यामगढ़ जिला मंदसौर एस्कॉर्ट वाहन एक बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर RJ17UA7323 के अभियुक्त नेपाल सिंह पुत्र अलकार जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी कर्माखेड़ी थाना सुसनेर जिला झालावाड़ दिलीप , सुल्तान, गोलू पुत्र श्यामलाल ...

कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई जारी।

Image
लोकेशन कोटा ग्रामीण  संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया  कोटा ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई जारी।   पुलिस थाना कनवास द्वारा अवैध मादक तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 102 किलो 460 ग्राम अफीम का डोडा चूरा मय वाहन क्रेटा कार व एस्कॉर्ट एक बोलेरो को जप्त कर अंतर राज्य 5 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की कोटा कनवास कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए गए नाकाबंदी एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग है तो विशेष अभियान के दौरान थाना कनवास द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 102 किलो 460 ग्राम अफीम का डोडा चूरा मय वाहन क्रेटा कार RJ20CD0700 मय अभियुक्त दीपक पुत्र श्यामलाल जाति बागरी उम्र 25 वर्ष निवासी मेल खेड़ा थाना श्यामगढ़ जिला मंदसौर एस्कॉर्ट वाहन एक बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर RJ17UA7323 के अभियुक्त नेपाल सिंह पुत्र अलकार जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी कर्माखेड़ी थाना सुसनेर जिला झालावाड़ दिलीप , सुल्तान, गोलू पुत्र श्यामलाल जाति लोहार 28 साल निवासी छोटा नाला 10 क...

कांग्रेसियों ने काका कालेकर तथा मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाया, भाजपा ने आरक्षण को लेकर मजबूती से रखा पक्षः- डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल

Image
कांग्रेसियों ने काका कालेकर तथा मंडल कमीशन की रिपोर्ट को दबाया, भाजपा ने आरक्षण को लेकर मजबूती से रखा पक्षः- डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ............................................. कांग्रेसियों को विपक्ष में रहकर सकारात्मक विपक्ष की भूमिका करनी चाहिए अदा, लेकिन विपक्ष जनता के बीच फैला रहा है भ्रमः- मदन राठौड ............................................................ भाजपा का सदस्यता अभियान कार्यकर्ताओं को जोड़ने का बेहतर माध्यमः- विजया राहटकर ........................................................................................  जयपुर/दौसा, 22 अगस्त 2024। दौसा में आज भाजपा की संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई। संगठनात्मक बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश प्रभारी डॉ राधा मोहन दास अग्रवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं की बैठक लेने का उद्देश्य संगठन को मजबूत करना है और इसके लिए भाजपा का सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है। भाजपा प्रदेशभर में प्रत्येक विधानसभा में घर-घर जाकर सदस्य बनाएगी और संगठन को और मजबूत करने का कार्य करेगी। जब संगठन मजबूत होगा तो चुनावों में जीत निश्चत होगी।  भाजपा के प्रदेश...

देश की जनता को गुमराह कर भारत में आर्थिक अस्थिरता लाने का प्रयास कर रहे है कांग्रेसी नेताः- मदन राठौड़

Image
  देश की जनता को गुमराह कर भारत में आर्थिक अस्थिरता लाने का प्रयास कर रहे है कांग्रेसी नेताः- मदन राठौड़  ....................................... पीएम मोदी से नफरत करने वाले कांग्रेसी नेता विदेशी ताकतों की मदद से देश की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने का कर रहे है प्रयासः- मदन राठौड़ ........................... .................................................   भाजपा में आम कार्यकर्ता को सीएम तक की सेवा का मौका, जबकि कांग्रेसी नेताओं की राजनीति एक परिवार के ईदगिर्दः-मदन राठौड़ ............................................................. .....................     जयपुर, 22 अगस्त 2024। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के सोशल मीडिया पर जारी बयान का पटलवार करते हुए कहा कि दूसरों पर अंगुली उठाने वाले डोटासरा को पहले अपनी गिरेबां में झांककर देखना चाहिए। प्रदेश की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार हो या फिर 2004 से 2014 तक की मनमोहन सरकार के एक के बाद एक घोटाले औैर भ्रष्टाचार जनता के सामने उजागर हुए थे। डोटासरा भूल गए कि राजस्थान की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार क...

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान ने पीएम-कुसुम योजना के अंतर्गत किया बेहतरीन प्रदर्शन

राजस्थान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान ने पीएम-कुसुम योजना के अंतर्गत किया बेहतरीन प्रदर्शन नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने आवंटित लक्ष्यों में की वृद्धि  किसानों को दिन में भी मिल सकेगी पर्याप्त बिजली  जयपुर, 22 अगस्त। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सक्रिय प्रयासों के फलस्वरूप केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने राजस्थान के लिए प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम-कुसुम) के कम्पोनेन्ट-ए तथा सी के अंतर्गत आवंटन लक्ष्य में वृद्धि की है। इस निर्णय से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में सौर ऊर्जा का वृहद स्तर पर कार्य किया जाएगा और किसानों को दिन में भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सकेगी। मुख्यमंत्री श्री शर्मा ने केन्द्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी को पत्र लिखकर पीएम-कुसुम योजना के कम्पोनेन्ट-ए के अंतर्गत आवंटित क्षमता के लक्ष्य 550 मेगावाट को बढ़ाने का अनुरोध किया था। श्री शर्मा ने अपने नई दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय मंत्री से मुलाकात कर इस संबंध में विस्तार से चर्चा की थी। इसी क्रम में केन्द्रीय नवीन एवं नवीकर...

चंडीतला: महिला से छिनताई करने वाला छिनताईबाज का पर्दाफाश

Image
चंडीतला: महिला से छिनताई करने वाला छिनताईबाज का पर्दाफाश  पश्चिम बंगाल से विरेन्द्र राय की रिपोर्ट  हुगली: चंडीतला में बीते 16 अगस्त को शियाखाला स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक से 50,000 रुपये नकद निकालकर एक महिला घर जा रही थीं, तभी अचानक एक छिनताईकारी ने उन्हें निशाना बनाकर रूपए छीन लिया और फरार हो गया. महिला ने 20 तारीख को चंडीतला थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद, हुगली ग्रामीण पुलिस के चंडीतला थाने ने इस घटना की जांच शुरू की. ऑफिसर इंचार्ज जयंत पाल के नेतृत्व में एसआई प्रसेंजित विश्वास समेत कई पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई. 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नदिया के बीजपुर थाना क्षेत्र से इस छिनताईकारी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कुछ नकदी, एक मोटरसाइकिल, और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया. आरोपी को गुरुवार को श्रीरामपुर अदालत में पेश किया गया.अदालत मे पेश करने से पहले एसडीपीओ तमाल सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस रोमांचक घटना का विवरण दिया. इस मौके पर सर्कल इंस्पेक्टर संदीप गांगुली, चंडीतला थाना के ऑफिसर इंचार्ज जयंत पाल, सेकेंड ऑफिसर सोमदेब पात्र समेत कई अन्य अधिकारी...