राजस्थान कोटा मीण पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई जारी।
लोकेशन कोटा ग्रामीण
संवाददाता सुरेश कुमार पटेरिया
राजस्थान कोटा मीण पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार कार्रवाई जारी।
पुलिस थाना कनवास द्वारा अवैध मादक तस्करी के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 102 किलो 460 ग्राम अफीम का डोडा चूरा मय वाहन क्रेटा कार व एस्कॉर्ट एक बोलेरो को जप्त कर अंतर राज्य 5 तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
कोटा कनवास कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाए गए नाकाबंदी एवं संदिग्ध वाहनों की चेकिंग है तो विशेष अभियान के दौरान थाना कनवास द्वारा अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 102 किलो 460 ग्राम अफीम का डोडा चूरा मय वाहन क्रेटा कार RJ20CD0700 मय अभियुक्त दीपक पुत्र श्यामलाल जाति बागरी उम्र 25 वर्ष निवासी मेल खेड़ा थाना श्यामगढ़ जिला मंदसौर एस्कॉर्ट वाहन एक बोलेरो रजिस्ट्रेशन नंबर RJ17UA7323 के अभियुक्त नेपाल सिंह पुत्र अलकार जाति राजपूत उम्र 27 साल निवासी कर्माखेड़ी थाना सुसनेर जिला झालावाड़ दिलीप , सुल्तान, गोलू पुत्र श्यामलाल जाति लोहार 28 साल निवासी छोटा नाला 10 कॉलोनी थाना भवानी मंडी जिला झालावाड़ राहुल पुत्र रमेश जाति लोहार उम्र 25 साल निवासी मेल खेड़ा थाना श्यामगढ़ जिला मंदसौर कीर्ति कुमार पुत्र रमेश चंद जाति जाट उम्र 36 वर्ष निवासी मकान नंबर 124 एम वी नगर गली नं 06 कस्तूरबा नगर थाना औद्योगिक थाना जिला रतलाम हल पुलिस कांस्टेबल नंबर 319 जिला मंदसौर को गिरफ्तार किया मादक पदार्थ की तस्करी के संबंध में अनुसंधान जारी है।
Comments
Post a Comment