चंडीतला: महिला से छिनताई करने वाला छिनताईबाज का पर्दाफाश


चंडीतला: महिला से छिनताई करने वाला छिनताईबाज का पर्दाफाश 

पश्चिम बंगाल से विरेन्द्र राय की रिपोर्ट 
हुगली: चंडीतला में बीते 16 अगस्त को शियाखाला स्थित एक राष्ट्रीयकृत बैंक से 50,000 रुपये नकद निकालकर एक महिला घर जा रही थीं, तभी अचानक एक छिनताईकारी ने उन्हें निशाना बनाकर रूपए छीन लिया और फरार हो गया. महिला ने 20 तारीख को चंडीतला थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद, हुगली ग्रामीण पुलिस के चंडीतला थाने ने इस घटना की जांच शुरू की. ऑफिसर इंचार्ज जयंत पाल के नेतृत्व में एसआई प्रसेंजित विश्वास समेत कई पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई. 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नदिया के बीजपुर थाना क्षेत्र से इस छिनताईकारी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से कुछ नकदी, एक मोटरसाइकिल, और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया. आरोपी को गुरुवार को श्रीरामपुर अदालत में पेश किया गया.अदालत मे पेश करने से पहले एसडीपीओ तमाल सरकार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस रोमांचक घटना का विवरण दिया. इस मौके पर सर्कल इंस्पेक्टर संदीप गांगुली, चंडीतला थाना के ऑफिसर इंचार्ज जयंत पाल, सेकेंड ऑफिसर सोमदेब पात्र समेत कई अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*