आॅपरेशन क्लीन स्वीप Anand srivastav Police commissoner


www.deshkadarpannews.com:  'ड्रग फ्री जयपुर बनाने के लिए पुलिस की मुहिम By Abrar Ahmad Oct, 25 2019  जारी रहेगा ऑपरेशन क्लीन स्वीप: अब तक 100 जगह दबिश, 93 गिरफ्तार, २५ लाख का नशा पकड़ा, मादक पदार्थ एवं अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पुलिस कमिश्नर खुद कर रहे थे नेतृत्व जयपुर. मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री के विरुद्ध जयपुर पुलिस ने 'ऑपरेशन क्लीन स्वीपÓ शुरू किया है। कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर 100 स्थानों पर दबिश दी और 93 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी कार्रवाई के दौरान इतने लोगों को गिरफ्तार किया है। पिछले कई दिनों से पुलिस की अलग-अलग टीमें इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए लगी हुई थी। जब स्थानों को चिन्हित कर लिया गया तब रेड मारी गई। गिरफ्तार आरोपियों में कई महिलाएं और कई आदतन बदमाश भी हैं, जो पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुके हैं। इस दौरान २५ लाख का नशा भी पकड़ा गया।  शहर में 1000 किलोग्राम से ज्यादा गांजा पहले ही पकड़ा जा चुका था। वहीं अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार पर भी कार्रवाई की गई। नशे को करेंगे क्लीन स्वीप पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव का नशे के विरुद्ध सख्त रुख रहा है। पिछले कुछ महीनों से तो शहर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों की धरपकड़ गई थी। लेकिन इसको बेचने वाले गिरफ्त में नहीं आ रहे थे। नशे को क्लीन स्वीप करने के लिए ऑपरेशन चलाया और व्यापक स्तर पर कार्रवाई की गई। 92 मामले किए दर्ज ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीआइयू के साथ थाना पुलिस ने लगाकर कार्रवाई की। पिछले सात दिन में स्थान चिह्नित किए गए। 22 अक्टूबर की रात से कार्रवाई शुरू की गई और दो दिन में 100 स्थानों पर दबिश देकर 93 लोगों को गिरफ्तार किया गया। इनमें मादक पदार्थ के 38 और शराब तस्करी व बिक्री के 54 प्रकरण दर्ज किए गए। कार्रवाई के दौरान 150 किलोग्राम मादक पदार्थ जिसमें गांजा, चरस, स्मैक, अफीम व डोडा चूरा शामिल है। ४० लोगों की टीम ने तीन दिन काम किया। यहां-यहां हुई गिरफ्तारी शहर के लगभग सभी थाना इलाकों में कार्रवाई की गई। मुहाना, टीपी नगर, मुरलीपुरा, कालवाड़, हरमाड़ा, चौमूं, ब्रह्मपुरी में सबसे ज्यादा लोग पकड़ गए। नौजवानों को बना रहे थे आदी पुलिस ने बताया कि आपराधिक तत्व मादक पदार्थों तस्करी के लिए झारखड़, नगालैंड, हिमाचल प्रदेश, ओडीसा से गरीब तबके के नौजवानों को सस्ते लालच देकर गली-मौहल्ले, शैक्षणिक संस्थानों में ऑनलाइन नशा सप्लाई कर रहे थे। इनके अतिरिक्त बालक, महिलाएं चाय की थड़ी, सब्जी की दुकान, मकान सहित अन्य स्थानों से नशा सप्लाई करते हैं। युवा वर्ग खास तौर पर पढऩे वाले बच्चे इनका आसान टारगेट हैं। इनका कहना है.... ड्रग फ्री जयपुर बनाने के लिए ऑपरेशन क्लीन स्वीप शुरू किया गया है। पहली बार इतनी बड़ी कार्रवाई के तहत 92 मामले दर्ज कर 93 लोगों को गिरफ्तार किया है। गली- मौहल्ले में हो रही नशे की बिक्री को खत्म किया जाएगा। इस अभियान के लिए स्वयंसेवी संस्थान, विशेषज्ञों, चिकित्सकों एवं शैक्षणिक संस्थाओं से भी संपर्क किया गया। - आनंद श्रीवास्तव, पुलिस कमिश्नर ।www.deshkadarpan.news

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता