ग्रेटर नगर निगम को स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान, वार्ड 104 के पार्षद अरुण शर्मा बने बेस्ट कॉर्पोरेटर


ग्रेटर नगर निगम को स्वच्छता अभियान में प्रथम स्थान, वार्ड 104 के पार्षद अरुण शर्मा बने बेस्ट कॉर्पोरेटर

देश का दर्पण न्यूज़ 
डीसी शर्मा 
जयपुर,राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता सेवा पखवाड़े के अंतर्गत स्वच्छता अभियान में जयपुर ग्रेटर नगर निगम ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वच्छता के क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका साबित की है। इसी क्रम में, वार्ड 104 के पार्षद एवं चेयरमैन अरुण शर्मा को उनके वार्ड में उत्कृष्ट कार्यों और स्वच्छता में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए बेस्ट कॉर्पोरेटर के रूप में सम्मानित किया गया
यह सम्मान उन्हें स्वायत शासन मंत्री झाबर सिंह खर्रा, ग्रेटर नगर निगम की मेयर सौम्या गुर्जर, और जयपुर सांसद मंजू शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर अरुण शर्मा ने कहा, "इस प्रकार का प्रोत्साहन हमें आगे और भी बेहतर ढंग से जनता की सेवा एवं स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए प्रेरित करता है।" उन्होंने इस सम्मान को आदर्श वार्ड की जनता को समर्पित करते हुए सभी नागरिकों का धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से यह संभव हो पाया।
इस अवसर पर अरुण शर्मा ने यह भी कहा कि स्वच्छता का महत्व केवल सरकारी प्रयासों तक सीमित नहीं है, बल्कि हर नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने वार्ड के निवासियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता के इस अभियान को निरंतर बनाए रखें और अपने क्षेत्र को आदर्श उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करें।
इस उपलब्धि के लिए नगर निगम और वार्ड 104 की जनता को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी वे अपने क्षेत्र के विकास और स्वच्छता के प्रति इसी समर्पण के साथ कार्य करते रहेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता