सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश
सम्पूर्ण समाधान दिवस पर अनुपस्थित अधिकारियों का एक दिन का वेतन अवरूद्ध करने का निर्देश
गोरखपुर 21 अक्टूबर(पीएमए) जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने विगत 19 अक्टूबर 2024 को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर बिना पूर्वानुमति के अनुपस्थित प्रभागीय वनाधिकारी गोरखपुर, जिला विद्यालय निरीक्षक, अधिशासी अभियंता आवास विकास परिषद, जिला खाद्य विपणन अधिकारी तथा क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी का दिनांक 19.10.2024 (एक दिन) का वेतन आहरण अग्रिम आदेशों तक अवरूद्ध करते हुए सभी को 05 दिवस में अनुपस्थिति के संबंध में अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि जन शिकायताों का निस्तारण किया जाना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। उसके बावजूद सम्पूर्ण समाधान दिवस में बिना पूर्वानुमति के अनुपस्थित होना अत्यंत खेद जनक है। उक्त अधिकारियों की अनुपस्थिति से यह प्रतीत होता है कि उनके द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से नही लिया जा रहा है। अतः उपरोक्त के दृष्टिगत नो वर्क नो पे के आधार पर एक दिन का वेतन अवरूद्ध किया जाता है।
Comments
Post a Comment