सदस्यता अभियान के दौरान प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आप करेगी आंदोलन

सदस्यता अभियान के दौरान प्रदेशभर में भ्रष्टाचार के मुद्दे पर आप करेगी आंदोलन 


लखनऊ 21 अक्टूबर (पीएमए)
उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने के लिए नए सिरे से तैयारी कर रही है। आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता वंशराज दुबे ने बयान जारी करते हुए कहा कि आगामी 4 नवंबर से उत्तर प्रदेश के सभी 403 विधानसभाओं के अंदर शुरू होगा 'आप' का सदस्यता अभियान। उन्होंने कहा कि इस सदस्यता अभियान की शुरूआत पार्टी के सांसद व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह आगामी 4 नवंबर को लखनऊ से करेंगे।

मुख्य प्रवक्ता ने बताया कि बीते 16 अक्टूबर को प्रदेश की राजधानी लखनऊ में प्रदेशभर के कार्यकर्ताओं का सम्मलेन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सांसद व उत्तर प्रदेश के प्रभारी संजय सिंह ने प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्ष समेत सभी कार्यकर्ताओं को कई महत्वपूर्ण लक्ष्य दिया। जिसमें प्रमुखता से
पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर 4 नवम्बर से शुरू हो रही सदस्यता अभियान से बनाए जाएंगे 50 लाख नए सदस्य।

उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान की साप्ताहिक समीक्षा प्रदेश प्रभारी संजय सिंह द्वारा किया जाएगा।सदस्यता अभियान के दौरान स्थानीय भ्रष्टाचार के मुद्दों पर आंदोलन और रचनात्मक कार्यक्रम जिले में किए जाएंगे l


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*