प्रवेश एवं पंजीकरण फार्म पूरित कर जमा करने की नई तिथि निर्धारित

प्रवेश एवं पंजीकरण फार्म पूरित कर जमा करने की नई तिथि निर्धारित

गोरखपुर 21 अक्टूबर (पीएमए) गोरखपुर  विश्वविद्यालय के पत्र संख्या-1309/ कमेटी / 2024 दिनांक 08.10.2024 के द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 हेतु विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त राजकीय, अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों में संचालित नियमित एवं स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रमों (स्नातक, परास्नातक, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स) के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश एवं पंजीकरण फार्म पूरित कर जमा करने की तिथि दिनांक 10.10.2024 से दिनांक 20.10.2024 तक विलम्ब शुल्क रहित निर्धारित की गई थी।

उक्त आदेश के क्रम में कुछ महाविद्यालयों के अनुरोध पर मा० कुलपति जी ने प्रवेश एवं पंजीकरण फार्म पूरित कर जमा करने की तिथि को निम्नलिखित शर्तों के साथ अनुमति प्रदान की है-

1. दिनांक 21.10.2024 से 30.10.2024 तक- विलम्बशुल्क रहित।

2. दिनांक 31.10.2024 से रू0 500/- प्रति छात्र विलम्ब शुल्क के साथ।

जिन छात्र/छात्राओं द्वारा उक्त अवधि में प्रवेश एवं पंजीकरण फार्म नहीं पूरित किया जाता है, तो ऐसे छात्र/छात्रायें किसी भी दशा में परीक्षा में सम्मिलित नहीं हो पायेंगे।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*