पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत अरनोटा स्थिति वन विभाग कार्यालय पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा खरपतवार से फसल में होने वाले नुकसान व नियंत्रण की दी जानकारी


खरपतवार से फसल में होने वाले नुकसान व नियंत्रण की दी जानकारी

-कंपोस्ट खाद बनाने की विधि बताई

पिनाहट। शनिवार को पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत अरनोटा स्थिति वन विभाग कार्यालय पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर किसानों को खरपतवार से फसल में होने वाले नुकसान और नियंत्रण के तरीके व कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि बताई।

जानकारी के अनुसार शनिवार को पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत अरनोटा नर्सरी स्थिति वन विभाग कार्यालय पर क़ृषि विभाग के दो दिवसीय मानव संसाधन अभिमुखी कार्यक्रम का समापन किया गया।
 मुख्य अतिथि सामाजिक वानिकी विभाग आगरा के प्रभागीय निदेशक श्री आदर्श कुमार (IFS)द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया । कार्यक्रम के दूसरे दिन केंद्र के प्रभारी अधिकारी ओम प्रकाश, वनस्पति संरक्षण अधिकारी द्वारा चूहा नियंत्रण उपायों से किसानों को अवगत कराया तथा विस्तृत जानकारी दी । और उसके बाद श्री दान सिंह, सहायक वनस्पति संरक्षण अधिकारी ने दीमक नियंत्रण के बारे में विस्तृत जानकारी दी । दूसरे पहर मैं किसानों को कृषि-पारिस्थितिकी विश्लेषण प्रणाली (AESA) के बारे में जानकारी दी । तथा खेतों में जाकर प्रदर्शन करवाया।कीटनाशकों के उपयोग को हम IPM अपना करके कैसे कम कर सकते हैं जिससे हम हमारा स्वास्थ्य ,मृदा का स्वास्थ्य ,एवं पर्यावरण की रक्षा हो सके फसल की लागत कम की जा सके और हम अपने खेतों में ही मिलने वाले मित्र कीटों को सुरक्षित रख सके। फसलों में समन्वित प्रबंधन से खरपतवारों के नियंत्रण के तरीके सुझाये और खरपतवारों से होने वाले नुकसानों से किसानों को आगाह किया ।साथ ही कच्ची गोबर की खाद सीधे ही खेत में नही डालने उससे होने वाले नुकसानों से अवगत कराया ।वैज्ञानिक ढंग से कंपोस्ट खाद कैसे बनाई जाए व उससे होने वाले फायदों और नियंत्रण के लिए शुरू से ही नीम आधारित है जैविक कीटनाशक घर पर कैसे बनाएं पर चर्चा की गई ।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*