सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए उठाये विभिन्न कदम : केशव प्रसाद मौर्य
सरकार ने महिला सशक्तिकरण के लिए उठाये विभिन्न कदम : केशव प्रसाद मौर्य
हरदोई 21 अक्टूबर (पीएमए) पूर्व विधायक स्व0 श्री उपेन्द्र तिवारी जी की पुण्यस्मृति के अवसर पर अपने शाहाबाद आगमन के दौरान आज माननीय उप मुख्य्मंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या ने बड़ा मैदान में विभिन्न विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उनके द्वारा दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल वितरित की। उन्होंने स्वयं सहायता समूहों की आर्थिक गतिविधियों की सराहना की। जिला कार्यक्रम विभाग के स्टॉल पर उन्होंने अन्नप्राशन व गोद भराई संस्कार कराया। अपने सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार प्रत्येक आवासहीन पात्र व्यक्ति को आवास उपलब्ध करा रही है। बड़ी संख्या में शौचालय बन रहे हैं। महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कदम उठाये गए हैं। माननीय राज्यमंत्री उच्च शिक्षा श्रीमती रजनी तिवारी ने पूर्व विधायक स्व0 श्री उपेन्द्र तिवारी के योगदान को याद किया तथा कहा कि सरकार की योजनाओं में भ्रष्टाचार पर लगाम लगी है। माननीय उप मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को टूलकिट व प्रमाणपत्र प्रदान किये। उनके द्वारा बटन दबाकर विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री नितिन अग्रवाल, माननीय प्रभारी मंत्री श्री असीम अरुण, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रेमावती, माननीय सांसद हरदोई श्री जयप्रकाश, माननीय विधायक सवायजपुर श्री माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू, जिलाध्यक्ष भाजपा अजीत सिंह बब्बन व अन्य माननीय जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में पुलिस टीम पूरी तरह मुस्तैद रही।
Comments
Post a Comment