फ़ार्मेसी एक नोबल प्रोफेसन, विद्यार्थी पाठ्यक्रम के साथ -साथ समाज के लिए मेडिसिन के क्षेत्र में कुछ बेहतर करें : कुलपति

फ़ार्मेसी एक नोबल प्रोफेसन, विद्यार्थी पाठ्यक्रम के साथ -साथ समाज के लिए मेडिसिन के क्षेत्र में कुछ बेहतर करें : कुलपति

 गोरखपुर 21 अक्टूबर (पी एम ए) सोमवार को दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विभाग इंस्टिट्यूट ऑफ़ फ़ार्मेसी में कोर्स बी. फार्म एवं डी. फार्म के सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं के स्वागत के लिए इंडक्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम में उद्घाटन अध्यक्ष माननीय प्रोफ़ेसर पूनम टंडन (कुलपति) प्रोफ़ेसर शांतनु रस्तोगी (प्रतिकुलपति), प्रोफ़ेसर रवि शंकर सिंह (संकाय अध्यक्ष, इंजीनियरिंग ऐंड टेक्नोलॉजी), प्रोफ़ेसर विजयी शंकर वर्मा (निदेशक स्ववित्तपोषित कोर्स) एवं प्रोफसर अमित कुमार निगम (निदेशक, इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ार्मेसी) और विभिन्न विभाग के संकाय अध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ प्रोफ़ेसर एवं प्रोफ़ेसर उपस्थित रहें। 
इस कार्यक्रम का आयोजन संवाद भवन, दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में किया गया I इस अवसर पर सभी उपस्थित सम्मानित अतिथियों ने नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं को संबोधित किया। माननीय कुलपति महोदया प्रोफ़ेसर पूनम टंडन ने छात्रों को फ़ार्मेसी कोर्स के साथ –साथ NCC, NSS एवं दूसरे बहुत से कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया है। उन्होंने छात्र एवं छात्राओं को सिलेबस के साथ -साथ समाज के लिए मेडिसिन के क्षेत्र में कुछ अच्छा करने के लिए प्रेरित किया एवं फ़ार्मेसी को एक नोबल प्रोफेसन बताया I प्रति कुलपति, प्रोफ़ेसर शांतनु रस्तोगी जी ने नव प्रवेशित छात्र- छात्राओं को शिक्षा का महत्व समझाते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की I इसी क्रम में प्रोफ़ेसर विजयी शंकर वर्मा जी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धि एवं क्रियान्वयन के बारे में बताते हुए छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कियाI प्रोफ़ेसर रवि शंकर सिंह जी ने विश्वविद्यालय की उपलब्धियI एवं समाज में फार्मासिस्ट के महत्व को समझाया। इस क्रम को आगे बढ़ाते हुए निदेशक इंस्टीट्यूट ऑफ़ फ़ार्मेसी, प्रोफ़ेसर अमित कुमार निगम ने छात्रों को संबोधित करते हुए फ़ार्मेसी कोर्स एवं सिलेबस के बारे में बताते हुए भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम का आयोजन एवं संचालन फ़ार्मेसी विभाग के सभी संकाय सदस्यों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।



Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता