नानपारा बहराइच बताते चलें कि थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माघी में अवैध ढंग से मेडिकल स्टोर संचालित कर वर्षों से अवैध चिकित्सा का कारोबार फल फूल रहा है फर्जी चिकित्सक के पास ना कोई डिग्री है ना कोई लाइसेंस फिर भी धड़ल्ले से आम जनमानस के जीवन से कर रहा खिलवाड़
*अवैध चिकित्सा कारोबारी बना तथा कथित पत्रकार*
देश का दर्पण संवाददाता बहराइच से अहमद हुसैन की रिपोर्ट
नानपारा बहराइच बताते चलें कि थाना कोतवाली नानपारा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम माघी में अवैध ढंग से मेडिकल स्टोर संचालित कर वर्षों से अवैध चिकित्सा का कारोबार फल फूल रहा है फर्जी चिकित्सक के पास ना कोई डिग्री है ना कोई लाइसेंस फिर भी धड़ल्ले से आम जनमानस के जीवन से कर रहा खिलवाड़ लोग हो रहे हैं इसका शिकार मेडिकल स्टोर के अंदर सैकड़ो ऐसी दवाइयां हैं जिन पर अधिकतम मूल्य अंकित है जबकि उनकी खरीद कम पैसों की है साथ ही दुकान के अंदर ही मरीज को लिटाकर ग्लूकोज की बोतले बिना किसी जांच पड़ताल , परीक्षण के लोगों को चढ़ा दी जाती हैं हर मर्ज की एक ही दवा चिकित्सक द्वारा मरीजों से मनमाने पैसे वसूले जाते हैं कोई पत्रकार हस्तक्षेप ना करें इसलिए कहीं से पोर्टल की आईडी बनवा कर बन बैठा पत्रकार झोलाछाप डॉक्टर जबकि किसी अवैध कार्य में लिप्त व्यक्ति को किसी मीडिया संस्थान द्वारा आईडी नहीं दी जाती है फिर भी इस चतुर चालाक झोलाछाप डॉक्टर ने अपने को बचाने हेतु न्यू मीडिया हाउस नामी एक बोर्ड मेडिकल स्टोर के ऊपर लगा रखा है जिस पर अपने आप को ब्लाक रिपोर्टर फोटो सहित दर्शा रहा है अनजाने में पता नहीं कितनी मौतें इस डॉक्टर से हो चुकी हैं परंतु ग्रामीण अनजान बनकर रह जाते हैं यदि ऐसे लोगों पर चिकित्सा विभाग जांच पड़ताल करवाने के पश्चात कार्यवाही नहीं करता है तो ऐसे लोगों का मनोबल बढ़ेगा और क्षेत्र में मरीजों के जीवन के साथ खिलवाड़ होता रहेगा एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के लिए उचित प्रबंध कर रही है दूसरी तरफ इस तरह के अवैध कारोबारी मरीजों को अच्छे चिकित्सकों तक पहुंचने नहीं देते हैं और उनको अपना शिकार बना लेते हैं।
Comments
Post a Comment