जयपुर के चौड़ा रास्ता में बेखौफ सट्टा माफिया, बोले– “दादा-परदादा से चला आ रहा है कारोबार”
जयपुर के चौड़ा रास्ता में बेखौफ सट्टा माफिया, बोले– “दादा-परदादा से चला आ रहा है कारोबार”
जयपुर के चौड़ा रास्ता इलाके में सट्टे का अवैध कारोबार खुलेआम चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौड़ा रास्ता स्थित छाबड़ा भवन नामक मकान के अंदर सट्टा चल रहा था, जिससे पूरे मोहल्ले का माहौल खराब हो गया है। देश का दर्पण न्यूज़ की टीम द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में सट्टा माफिया के लोग कैमरे पर बेखौफ नजर आए और गर्व से दावा किया कि यह कारोबार उनके दादा-परदादा के समय से चलता आ रहा है। माफिया ने यहां तक कहा कि पुलिस और प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सट्टा माफिया की वजह से इलाके में असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि आमतौर पर रेड के दौरान भागने वाले सट्टेबाज़ यहां बिना डर कैमरे पर बयान देते दिखे। अब बड़ा सवाल यह है कि खबर सामने आने के बाद प्रशासन कब हरकत में आता है और चौड़ा रास्ता जैसे ऐतिहासिक
इलाके को बदनाम करने वाले सट्टा माफिया पर कब सख्त कार्रवाई की जाती है।
इलाके को बदनाम करने वाले सट्टा माफिया पर कब सख्त कार्रवाई की जाती है।

Comments
Post a Comment