जयपुर के चौड़ा रास्ता में बेखौफ सट्टा माफिया, बोले– “दादा-परदादा से चला आ रहा है कारोबार”

जयपुर के चौड़ा रास्ता में बेखौफ सट्टा माफिया, बोले– “दादा-परदादा से चला आ रहा है कारोबार”


जयपुर के चौड़ा रास्ता इलाके में सट्टे का अवैध कारोबार खुलेआम चलने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। चौड़ा रास्ता स्थित छाबड़ा भवन नामक मकान के अंदर सट्टा चल रहा था, जिससे पूरे मोहल्ले का माहौल खराब हो गया है। देश का दर्पण न्यूज़ की टीम द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन में सट्टा माफिया के लोग कैमरे पर बेखौफ नजर आए और गर्व से दावा किया कि यह कारोबार उनके दादा-परदादा के समय से चलता आ रहा है। माफिया ने यहां तक कहा कि पुलिस और प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता।

स्थानीय लोगों का कहना है कि सट्टा माफिया की वजह से इलाके में असामाजिक गतिविधियां बढ़ गई हैं और आम नागरिक खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि आमतौर पर रेड के दौरान भागने वाले सट्टेबाज़ यहां बिना डर कैमरे पर बयान देते दिखे। अब बड़ा सवाल यह है कि खबर सामने आने के बाद प्रशासन कब हरकत में आता है और चौड़ा रास्ता जैसे ऐतिहासिक
इलाके को बदनाम करने वाले सट्टा माफिया पर कब सख्त कार्रवाई की जाती है।

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*