एआरटीओ के नेतृत्व में पलिया में चला प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप* *एआरटीओ ने किए 09 वाहन सीज, 20 का चालान*

*एआरटीओ के नेतृत्व में पलिया में चला प्रवर्तन अभियान, मचा हड़कंप* *एआरटीओ ने किए 09 वाहन सीज, 20 का चालान* देश का दर्पण/सुनहरा ,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी 23 मार्च। सड़कों पर सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से गुरुवार को एआरटीओ (प्रवर्तन) रमेश कुमार चौबे ने पलिया व भीरा में दिनभर प्रवर्तन अभियान चलाया। प्रवर्तन दल ने सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने वालों पर शिकंजा कसा। प्रवर्तन अभियान के दौरान एआरटीओ ने पलिया में एक बस, 01 मैजिक, एक ऑटो को कर बकाया एवं बिना फिटनेस मिलने पर सीज किया। यात्रियों को भी सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी देते हुए सुरक्षित सफर करने की सलाह दी। भीरा में एआरटीओ ने चार वाहन कर बकाया होने पर सीज किए। पलिया, भीरा में करीब 20 वाहनों को सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी करने पर चालान किया। एआरटीओ ने प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों को ना केवल चालान हुआ बल्कि उन्हें भविष्य के लिए सचेत किया कि यदि वह इसकी पुनरावृति करेंगे तो उनका वाहन सीज हो जाएगा। एआरटीओ की इस कार्यवाही से पूरे क्षेत्र में दिनभर अफरातफरी का माहौल रहा। एआरटीओ ने पलि...