बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ : सरकारी व निजी चिकित्सालयों में मना कन्या जन्मोत्सव, बेटियों को बचाने, पढ़ाने का लिया संकल्प*

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ : सरकारी व निजी चिकित्सालयों में मना कन्या जन्मोत्सव, बेटियों को बचाने, पढ़ाने का लिया संकल्प*




देश का दर्पण/सुनहरा, ब्यूरो।

लखीमपुर खीरी 23 मार्च। महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में सोमवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला महिला चिकित्सालय, निजी क्षेत्र के चोपड़ा नर्सिंग होम, सृजन हॉस्पिटल में नव जन्मी कन्याओं का जन्म उत्सव मनाया गया। 

खीरी जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार और डीएम के निर्देश पर जनपद खीरी की जिला महिला चिकित्सालय, निजी क्षेत्र के चोपड़ा नर्सिंग होम, सृजन हॉस्पिटल में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसके तहत नवजात शिशुओं से अस्पताल में केक कटवा कर कन्या जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर करीब आधा दर्जन अभिभावकों को बधाई पत्र मिष्ठान बेबी किट आदि का वितरण कर सम्मानित किया गया। 

*बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को बढ़ावा*:
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में जनपद में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत बेटियों के प्रति अभिभावकों में सकारात्मक दृष्टिकोण उत्पन्न करने एवं संस्थागत प्रसव को बढ़ावा दिए जाने के उद्देश्य से अधिकारियों की तरफ से जनपद में विभिन्न स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 

*अभिभावकों को दिया गया बधाई पत्र*:
डीपीओ संजय निगम ने बताया कि सरकारी चिकित्सालयों के साथ-साथ निजी चिकित्सालय में नव जन्मी बालिकाओं के अभिभावकों को बधाई पत्र दिया गया, तथा उनसे आग्रह किया गया कि बिना किसी भेदभाव के अपनी बेटियों का लालन-पालन करें, सरकार से मिलने वाली सभी योजनाओं का हर किसी को लाभ पहुंचेगा। बता दें कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्देश्य बेटियों के अस्तित्व को बचाना एवं उनकी सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। इसके साथ शिक्षा के माध्यम से लड़कियों को सामाजिक और वित्तीय रूप से स्वतंत्र बनाना है। लोगों को बेटियों के प्रति जागरुक करना एवं महिलाओं के लिए कल्याणकारी सेवाएं वितरित करने में सुधार करना है।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता