राजस्थान भरतपुर न्यूज़,बन्द रास्ते को खुलवाने में प्रशासन नाकाम
बन्द रास्ते को खुलवाने में प्रशासन नाकाम
देश का दर्पण न्यूज
जैसा कि बताया गया है कि भरतपुर जिले की उपतहसील क्षेत्र में पट्टी के रास्ते को बसन्त कुमार ने रातों रात बन्द कर दिया। रास्ते की करीब 10-11 की चोडाई में खरंजा ग्राम पंचायत द्वारा बना हुआ था व आने जाने की चौड़ाई में खरंजा उखाड़ दिया। वहाँ पर रास्ता 30-35 घरों का एकमात्र रास्ता गांव की बसावट के समय से था है जिसकी स्थिति इस प्रकार है।
ग्राम पंचायत द्वारा नजरी नक्शा आबादी क्षेत्र में आने जाने के रास्ते का बनाया हुआ है। व इसमें
खरंजा बनाया हुआ है जिसे रातोंरात उखाड़कर व पास में टीन डाल कर अवरुद्ध कर दिया है। खरंजा की ईटों को उखाड़कर उक्त व्यक्ति ने घर में रख दिया है ओर सरपंच को धमका भी दिया है। वर्तमान में रास्ते की चोडाई मात्र 5-6 फीट शेष रह गई है व रास्ता रोककर मेटेरियल डाल रखा है। प्रार्थीगणों ने जयपुर वकील साहव द्वारा नोटिस भी जारी करवाये व उच्चाधिकारियों को सूचना भी दी गई लेकिन प्रशासन के कान पर जू तक नही रेंगी। प्रशासन आंख कान बंद करके सोता रहा और रास्ता अवरुद्ध करने वालों के होसले बुलंद होते गए लेकिन उन पर प्रशासन के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। स्कूल आने जाने में, पशुओं को पानी भरते ले जाने में निकलने में तथा वाहनों को निकालने में बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है। ये रास्ता रोकने वाले लोग बहुसंख्यक है जिसे जातीय प्रज्ञात राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। रास्ता खुलवाने में प्रशासन गंगा व बहरा बना हुआ है। पूरा मामला की सूचना ग्राम पंचायत के पास रिकॉर्डेड है लेकिन उक्त व्यक्ति बहुसंख्यक होने के कारण व राजनैतिक संरक्षण होने के कारण प्रशासन के द्वारा इन व्यक्तियों पर कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। आम रास्ता खुलवाने में प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है।
Comments
Post a Comment