Posts

आपसी रंजिश को लेकर युवक हत्या की, अस्पताल में परिजनों ने किया प्रदर्शन, एक गिरफ्तार

  आपसी रंजिश को लेकर युवक हत्या की, अस्पताल में परिजनों ने किया प्रदर्शन, एक गिरफ्तार देश का दर्पण न्यूज़ निवाई संवाददाता मनीष शर्मा निवाई- गांव लुहारा में मंगलवार की देर शाम आपसी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। परिवार जनों ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राजकीय सामुदायिक अस्पताल में प्रदर्शन किया और मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में विधायक रामसहाय वर्मा भी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मृतक गणेश के पिता रामजीलाल जाट ने सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है कि उसका 22 वर्षीय पुत्र गणेश जाट निवासी लुहारा मंगलवार की शाम को खेत पर जा रहा था। इसी दौरान बद्री जाट, गणेश जाट, रामजस जाट व कमला जाट ने एक राय होकर उसको धोखे से अपने बाड़े में बुलाकर सरिए, कुल्हाडी व गंडासे से जानलेवा हमला कर दिया। परिजन तुरंत ही मोटरसाइकिल से घायल युवक को निवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेक...

नाडी में गुडियों का बालिकाओं ने किया विसर्जित देवशवनी एकादशी मनाई

Image
  नाडी में गुडियों का बालिकाओं ने किया विसर्जित देवशवनी एकादशी मनाई देश का दर्पण न्यूज़ निवाई संवाददाता मनीष शर्मा निवाई-आषाढ़ शुक्ल पक्ष एकादशी पर बुधवार को देवशयनी एकादशी मनाई गई।       इसके साथ ही चार माह तक शादी विवाह, गृह प्रवेश व मुंडन सहित सभी मांगलिक कार्यो पर रोक लग गई। अब देवउठनी एकादशी 15 नवम्बर के बाद मांगलिक कार्य शुरू होंगे। देवशवनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु क्षीरसागर में विश्राम करने चले जाते है। चातुर्मास में भगवान विष्णु विश्राम करते है और भगवान शिव सृष्टि का संचालन करते हंै। गांव के चारभुजा नाथ, लक्ष्मीनाथ व रघुनाथ आदि मंदिरों में देवशयनी एकादशी पर विशेष आयोजन हुए। मुरली मनोहर जी के मंदिर में ठाकुर जी की विशेष झांकी के दर्शन कराए गए। मुरली मनोहर मंदिर में बुधवार को दिन भर महिलाओं की मंडली ने भजन कीर्तन किया। पंडित घनश्याम शर्मा ने बताया कि ठाकुरजी के पंचामृत अभिषेक किया गया। ठाकुर जी का विशेष आभूषणों से अलंकृत कर सजाया गया। इसके बाद ठाकुर जी की आरती की गई। देवशयनी एकादशी पर युवतियों ने श्रेष्ठ वर की कामना के लिए कपड़े की गुडिय़ा बनाकर धूली नाड़ी में बहाई गई। इस दौरान...

श्याम सखा मंडल के द्वारा निकाली गई एकादशी पर्व को लेकर शोभायात्रा पूरे रामगढ़ कस्बे में गूंजा जय श्री श्याम का जयकारा

Image
  श्याम सखा मंडल के द्वारा निकाली गई एकादशी पर्व को लेकर शोभायात्रा पूरे रामगढ़ कस्बे में गूंजा जय श्री श्याम का जयकारा देश का दर्पण दैनिक न्यूज़ खैरथल संवाददाता  अमित शर्मा   खैरथल रामगढ़ श्याम सखा मंडल के द्वारा एकादशी पर्व को लेकर श्री श्याम बाबा की शोभायात्रा निकाली गई श्याम सखा मंडल के अध्यक्ष गौरव सोनी ने दी बताया की प्रात 6:00 बजे रामगढ़ कस्बे के ठंडी महाराज मंदिर से श्याम बाबा के जयकारों के साथश्याम बाबा कीशोभायात्रा निकाली गई जो रामगढ़ कस्बे के कुंजा चौक होती हुई अलवर दिल्ली मार्ग, बस स्टैंड ,गुर्जर मोहल्ला ,बरखंडी चौक, सब्जी मंडी, होती हुई मेंन बाजार से ठंडी महाराज मंदिर पहुंची महाआरती के उपरांत शोभा यात्रा में शामिल हुए सभी श्रद्धालुओं को फलहार का प्रसाद वितरण किया गया इस मौके पर सत्यम गोयल गौरव सोनी रवि सतीजा अमित भारद्वाज पत्रकार पार्षद प्रतिनिधि नगर पालिका रामगढ़धीरज राणावत दीपक अग्रवाल संदीप सेनअमित गर्ग संदीप सेन रोहित खंडेलवाल जतिन अरोरा रवि श्रीवास्तव दिनेश चौहान गणेश पाराशर शंकर श्रीवास्तव शुभम अरोड़ा इत्यादि श्याम शखा मंडल के सदस्य व ग्रामीण श्रद्धालु मौजूद ...

झूलेलाल मंदिर खैरथल में भगवान झुलेलाल का चालीहा महोत्सव शुरू

Image
 झूलेलाल मंदिर खैरथल में  भगवान झुलेलाल का चालीहा महोत्सव शुरू देश का दर्पण दैनिक  न्यूज़ खैरथल  संवाददाता अमित शर्मा खैरथल) झूलेलाल मंदिर खैरथल, पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल एवं झूलेलाल सेवा मंडल खैरथल के संयुक्त तत्वावधान में इष्टदेव झूलेलाल भगवान का चालीहा महोत्सव का शुभारम्भ 16 जुलाई मंगलवार को आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में एवं पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा के नेतृत्व में शुभारम्भ किया गया। झूलेलाल मंदिर व्यावथापक अर्जुनदास बाबानी ने बताया कि 16 जुलाई मंगलवार से 25 अगस्त तक आयोजित चालीहा महोत्सव का मंगलवार को बाबा शीतलदास लालवानी एवं किशनगढ बास स्थित झूलेलाल मंदिर के बाबा बाबूलाल द्वारा प्रातः 9 बजे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर झूलेलाल भगवान की ज्योत प्रज्वलित कर आरती के साथ चालीहा महोत्सव का शुभारंभ किया। सेवादार महेश आडतानी ने बताया कि 16 जुलाई से 25 अगस्त तक आयोजित चालीहा महोत्सव के अंतर्गत कई श्रद्धालु 40 दिनों का व्रत रखकर प्रार्थना करेंगे। शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिदिन झुलेलाल सेवा मंडल के बिस्तियो बाबा ...

झूलेलाल मंदिर खैरथल में भगवान झुलेलाल का चालीहा महोत्सव शुरू

 झूलेलाल मंदिर खैरथल में  भगवान झुलेलाल का चालीहा महोत्सव शुरू देश का दर्पण दैनिक  न्यूज़ खैरथल  संवाददाता अमित शर्मा खैरथल) झूलेलाल मंदिर खैरथल, पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल एवं झूलेलाल सेवा मंडल खैरथल के संयुक्त तत्वावधान में इष्टदेव झूलेलाल भगवान का चालीहा महोत्सव का शुभारम्भ 16 जुलाई मंगलवार को आनंद नगर कॉलोनी स्थित झूलेलाल मंदिर में बाबा शीतलदास लालवानी के सानिध्य में एवं पूज्य सिन्धी पंचायत खैरथल अध्यक्ष मुखी मनोहरलाल रोघा के नेतृत्व में शुभारम्भ किया गया। झूलेलाल मंदिर व्यावथापक अर्जुनदास बाबानी ने बताया कि 16 जुलाई मंगलवार से 25 अगस्त तक आयोजित चालीहा महोत्सव का मंगलवार को बाबा शीतलदास लालवानी एवं किशनगढ बास स्थित झूलेलाल मंदिर के बाबा बाबूलाल द्वारा प्रातः 9 बजे विधि-विधान से पूजा अर्चना कर झूलेलाल भगवान की ज्योत प्रज्वलित कर आरती के साथ चालीहा महोत्सव का शुभारंभ किया। सेवादार महेश आडतानी ने बताया कि 16 जुलाई से 25 अगस्त तक आयोजित चालीहा महोत्सव के अंतर्गत कई श्रद्धालु 40 दिनों का व्रत रखकर प्रार्थना करेंगे। शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक प्रतिदिन झुलेलाल सेवा मंडल के बिस्तियो बाबा ...

ईलाज के दौरान अधेड़ की हुई मौत

ईलाज के दौरान अधेड़ की हुई मौत  देश का दर्पण न्यूज (बिहार वैशाली) पातेपुर संवाददाता रंजीत कुमार  पातेपुर थाना क्षेत्र के गाड़ा में सड़क दुर्घटना में हुई अधेड़ व्यक्ति की ईलाज के दौरान हुई मौत। 11 जुलाई को ट्रक के ठोकर से पैर हुआ था बुरी तरह घायल। ईलाज के दौरान पैर काटा गया। मंगलवार की देर रात हाजीपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई। अधेड की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम।      मिली जानकारी अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के दभैछ  पंचायत के वार्ड 09निवासी मंगलवार की देर रात ईलाज के दौरान मौत हो गई।गंभीर रूप से घायल अधेड़ गाड़ा गांव निवासी राज कुमार शर्मा पिता स्वर्गीय फेकन ठाकुर के रूप में किया गया है। राज कुमार शर्मा 11 गत गुरुवार जुलाई को शाम में ट्रक के ठोकर से गंभीर रूप घायल हो गए थे। घायल को पी .एच .सी .में प्राथमिक उपचार के बाद हाजीपुर में भर्ती कराया गया था। जहां मंगलवार की देर रात अंतिम सांस लिया। हाजीपुर से पोस्टमार्टम के बाद घर पर आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के पुत्र अशोक शर्मा ने पातेपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। वहीं महुआ थाना में ट्रक को जब्त कर लिया गया है...

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने आज सवेरे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के श्री अजय सिंह नरूका तथा श्री विजेन्द्र सिंह दौराता की पार्थिक देह पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

Image
जयपुर, 17 जुलाई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने आज सवेरे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के श्री अजय सिंह नरूका तथा श्री विजेन्द्र सिंह दौराता की पार्थिक देह पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि श्री डोटासरा के साथ विधायक श्री भगवाना राम सैनी, श्री सुरेश गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज, स्वर्णिम चतुर्वेदी, प्रवक्ता श्री यशवर्धन सिंह, सचिव श्री छोटूराम मीना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की।