राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने आज सवेरे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के श्री अजय सिंह नरूका तथा श्री विजेन्द्र सिंह दौराता की पार्थिक देह पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।



जयपुर, 17 जुलाई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने आज सवेरे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के श्री अजय सिंह नरूका तथा श्री विजेन्द्र सिंह दौराता की पार्थिक देह पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि श्री डोटासरा के साथ विधायक श्री भगवाना राम सैनी, श्री सुरेश गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज, स्वर्णिम चतुर्वेदी, प्रवक्ता श्री यशवर्धन सिंह, सचिव श्री छोटूराम मीना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की।


Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता