राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने आज सवेरे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के श्री अजय सिंह नरूका तथा श्री विजेन्द्र सिंह दौराता की पार्थिक देह पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।



जयपुर, 17 जुलाई। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह डोटासरा तथा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली ने आज सवेरे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर जम्मू कश्मीर में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों से हुई मुठभेड़ में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनूं जिले के श्री अजय सिंह नरूका तथा श्री विजेन्द्र सिंह दौराता की पार्थिक देह पर पुष्प चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता स्वर्णिम चतुर्वेदी ने बताया कि श्री डोटासरा के साथ विधायक श्री भगवाना राम सैनी, श्री सुरेश गुर्जर, प्रदेश कांग्रेस महासचिव श्री पुष्पेन्द्र भारद्वाज, स्वर्णिम चतुर्वेदी, प्रवक्ता श्री यशवर्धन सिंह, सचिव श्री छोटूराम मीना सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजनों ने शहीद सैनिकों को पुष्पांजलि अर्पित की।


Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*