आपसी रंजिश को लेकर युवक हत्या की, अस्पताल में परिजनों ने किया प्रदर्शन, एक गिरफ्तार

  आपसी रंजिश को लेकर युवक हत्या की,
अस्पताल में परिजनों ने किया प्रदर्शन,
एक गिरफ्तार

देश का दर्पण न्यूज़ निवाई संवाददाता मनीष शर्मा
निवाई- गांव लुहारा में मंगलवार की देर शाम आपसी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियारों से हत्या कर दी। परिवार जनों ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर राजकीय सामुदायिक अस्पताल में प्रदर्शन किया और मृतक का शव लेने से इंकार कर दिया। पुलिस के आश्वासन के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल में विधायक रामसहाय वर्मा भी पहुंचे और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली। डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने बताया कि मृतक गणेश के पिता रामजीलाल जाट ने सदर पुलिस थाना में मामला दर्ज करवाया है कि उसका 22 वर्षीय पुत्र गणेश जाट निवासी लुहारा मंगलवार की शाम को खेत पर जा रहा था। इसी दौरान बद्री जाट, गणेश जाट, रामजस जाट व कमला जाट ने एक राय होकर उसको धोखे से अपने बाड़े में बुलाकर सरिए, कुल्हाडी व गंडासे से जानलेवा हमला कर दिया। परिजन तुरंत ही मोटरसाइकिल से घायल युवक को निवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सदर थाना अधिकारी जयमल सिंह जाप्ते सहित निवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व परिजनोंं से घटना की जानकारी ली। मृतक के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। घटना की सूचना पर चिकित्सालय में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। परिवारजन व ग्रामीण मुख्य आरोपी को गिरफ्तारी नहीं होने तक शव का पोस्टमार्टम नहीं करने की मांग की और अस्पताल में विरोध प्रदर्शन किया। करीब 21 घंटे बाद पुलिस के आश्वासन के बाद मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस जाप्ता मौजूद रहा। थानाधिकारी जयमल सिंह ने बताया कि मृतक युवक दो बहनों का इकलौता भाई था। उन्होंने बताया कि हत्या के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने बताया कि घटना के बाद एफएसएल व एमआईयू टीमों को मौके पर बुलाया गया। टीमों ने मौके से साक्ष्य एकत्रित किए। अस्पताल में डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा सहित निवाई थानाधिकारी हरिराम वर्मा, सदर थानाधिकारी जयमलसिंह सहित दोनो पुलिस थानों का जाप्ता मौजूद रहा।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता