Posts

जयपुर चोमू न्यूज़ ,खेल बढ़ाते है भाईचारा व सामाजिक सौहार्द*

Image
खेल बढ़ाते है भाईचारा व सामाजिक सौहार्द* *देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )* ग्राम पंचायत मोरीजा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन चल रहा है।पीईईओ कैलाश जिंगोनिया ने बताया कि राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के क्रिकेट फाइनल मैच में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी रहे। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ग्रामीण ओलम्पिक पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि यह समरसता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इस दौरान सरपंच मंगलचंद सैनी ने ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण ओलम्पिक में किए जा रहे सहयोग की सराहना की। कबड्डी का फाइनल मैच डॉ शिखा मील व अनुज आत्रेय आथित्य में हुआ। इस दौरान डॉ शिखा ने कहा कि खेलों से सामाजिक सौहार्द व भाई चारे का विकास होता है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह ग्रामीण क्षेत्र में सद्भावना के साथ प्रतिभाओ को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कृषि उपज मंडी सदस्य अशोक मीणा ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में ऐसे आयोजन मील का पत्थर बनते है। अनुज आत्रेय ने युवाओं से अपील की आपस में ...

बाढ़ प्रभावित 24 गांव के संपर्क मार्गों पर बाढ़ से हुआ 3 से 4 फुट दलदल, प्रशासन से नहीं मिली मदद, तो स्वयं के खर्चे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से हटाने में जुटे में ग्रामीण

Image
बाढ़ प्रभावित 24 गांव के संपर्क मार्गों पर बाढ़ से हुआ 3 से 4 फुट दलदल, प्रशासन से नहीं मिली मदद, तो स्वयं के खर्चे पर ट्रैक्टर ट्रॉली से हटाने में जुटे में ग्रामीण  पिनाहट। चंबल नदी में आई भयंकर बाढ़ के चलते बाह जैतपुर और पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के कवि 24 गांव में भारी तबाही मचाई है। 24 गांव के संपर्क मार्गों में अभी भी 3 से 4 फुट दलदल व कीचड़ भरा हुआ है । पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के गांव रेहा में बाढ़ के चलते मनसुख पुरा रेहा मार्ग पर करीब 5 किलोमीटर तक 3 से 4 फुट तक दलदल व कीचड़ भरा हुआ है। जिसके चलते पैदल ग्रामीणों व दुपहिया वाहन चालकों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन से गुहार लगाने के बावजूद भी दलदल व कीचड़ को साफ नहीं कराया जा सका। जिस पर  बुधवार को  ग्रामीणों ने स्वयं के खर्चे पर है ट्रैक्टर एवं मजदूर लगाकर रेहा गांव के मार्ग में 3 से 4 फुट भरे दलदल को हटाया गया। वही ग्राम प्रधान अजय कौशिक का कहना है प्रशासन द्वारा अभी तक रेहा गांव में अभी तक कोई मदद नहीं पहुंचाई गई है। ग्राम प्रधान व ग्रामीणों के सहयोग से संपर्क मार्ग पर भरे दलदल व कीचड़ को ट्रैक्टर व ग्रा...

पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली में पत्नी से विवाद के बाद क्षुब्द पति ने जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या

पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली में पत्नी से विवाद के बाद क्षुब्द पति ने जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या पिनाहट। थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत गांव विप्रावली के युवक ने पत्नी से विवाद और मायके चले जाने से क्षुब्द होकर चंबल के जंगल में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। जानकारी के अनुसार रामहंस पुत्र लाखन सिंह निषाद उम्र करीब 27 वर्ष निवासी गांव विप्रावली थाना पिनाहट का 4 दिन पूर्व पत्नी रामवती से कहासुनी को लेकर विवाद हो गया था। पत्नी की सूचना पर मायके वाले आए और रामवती को गांव समौना राजाखेड़ा राजस्थान मायके ले गए। पत्नी से विवाद और मायके चले जाने के बाद युवक मानसिक तनाव में आ गया। बुधवार को मामले में क्षुब्ध युवक ने विप्रावली गांव के नीचे चंबल के जंगल में पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। जिससे युवक की मौत हो गई। जंगल में पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटके युवक को देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया तत्काल परिजनों और पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस न...

पिनाहट। थाना बसई अरेला के गांव सुताहरी में एक अधेड़ व्यक्ति ने घर पास संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली

Image
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का हत्या का आरोप पुलिस मामले की जांच मे जुटी पिनाहट। थाना बसई अरेला के गांव सुताहरी में एक अधेड़ व्यक्ति ने घर पास संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार वालों ने परिवार के लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार रामौतार पुत्र जमुना प्रसाद उम्र करीब 52 वर्ष निवासी गांव सुताहरी थाना बसई अरेला ने मंगलवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। पेड़ पर अधेड़ व्यक्ति का फांसी के फंदे पर शव लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक व्यक्ति रामौतार के परिजनों ने परिवार के ही कुछ लोगों पर व्यक्ति की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। जि...

पिनाहट। थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जगतूपुरा में दबंगों ने कहासुनी को लेकर दलित दंपत्ति के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट

दबंगों ने दलित दंपत्ति के साथ की जमकर मारपीट गंभीर घायल पुलिस ने किया मामला दर्ज पिनाहट। थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जगतूपुरा में दबंगों ने कहासुनी को लेकर दलित दंपत्ति के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की जिसमें दोनों पति पत्नी गंभीर घायल हो गए शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र भगवान सिंह बाल्मीकि निवासी गांव जगतूपुरा थाना मंसुखपुरा का आरोप है कि 29 अगस्त की शाम को वह राजाखेड़ा बाजार से बाइक द्वारा गांव जगतूपुरा गांव वापस लौट रहा था। आरोप है कि तांसौड के पास पहले से मौजूद दबंग रिंकू पुत्र टीकम सिंह निवासी गांव जगतूपुरा ने बाइक को रुकवा कर शराब पीने के लिए 50 रुपए जबरदस्ती मांगने लगा मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। जिस पर वहां मौजूद लोगों महेला, दशरथ, एवं कमल सिंह ने बीच बचाव कर बचाया। जिसके बाद वह अपने घर पहुंचा कुछ ही देर बाद दबंग रिंकू अपने अन्य साथी रामगोपाल पुत्र राजवीर सिंह, सौरभ पुत्र रविंद्र सिंह, शत्रुघ्न पुत्र विशंभर सिंह निवासीगण जगतूपूरा के साथ आया और घर में घुसकर दबंगई...

बाढ पीडितो से मिलने पहुचे सपा नेता सूरज शर्मा पिनाहट।

Image
बाढ पीडितो से मिलने पहुचे सपा नेता सूरज शर्मा पिनाहट। चंबल नदी मे आयी तेज बाढ  से प्रभावित पिनाहट ब्लाक के करीब आधा दर्जन गांव मे बाढ पीडितो का हालचाल जानने के लिये बुधवार को पूर्व विधायक सपा नेता मधुसूदन शर्मा के सुपुत्र सूरज शर्मा पिनाहट पहुचे।दोपहर करीब दो बजे बाढ प्रभावित गांव उमरैठा पुरा क्योरी बीच का पुरा,क्योरी ऊपरी पुरा पहुचे ।जहां तंबुओ मे रह रहै बाढ पीडितो से मुलाकात की व उनको भरोसा दिलाया  कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मामले को विधानसभा मे जरूर उठायेंगे।सरकार के तीन तीन मंत्री चंबल नदी तक आये और फोटो खिंचवाकर वापस चले गये।वे बाढ पीडितो से मिलने तक नही आये।उन्होने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर बाढ पीडितो के लिये मुआवजे की मांग की जायेगी। इस दौरान उनके साथ प्रशांत तिवारी,मूला पंडित ,अरुण दुबे,राहुल पलिया ,विवेक पंडित,सुमित शुक्ला ,योगेश महेरे,ऋषि दुबे,रिंकू महेरे, के के शर्मा, विशाल अरेला, शिवम अरेला, रिंकू शर्मा, विकास अरेला, सहित आदि टीम के लोग मौजूद रहे

राजस्थान जयपुर न्यूज़ ,विधायक रामलाल शर्मा ने किया बैडमिंटन खिलाड़ी अंशुमन चौधरी का सम्मान*

Image
*विधायक रामलाल शर्मा ने किया बैडमिंटन खिलाड़ी अंशुमन चौधरी का सम्मान* अंशुमन चौधरी का नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन, लखनऊ में आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए जयपुर से एकमात्र खिलाड़ी अंशुमन चौधरी का हुआ चयन *देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )* शहर के सुभाष सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय पर विधायक रामलाल शर्मा ने बिहारीपुरा निवासी अंशुमन चौधरी पुत्र रतन लाल चौधरी का सम्मान किया गया। गौरतलब है कि अंशमन चौधरी को ये सम्मान हाल ही में उदयपुर में 23 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित राजस्थान स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेकर U-13 वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर किया गया है। उक्त चैम्पियनशिप में अंशुमन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल करने के साथ ही नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। जिसके चलते अंशुमन चौधरी का लखनऊ में आयोजित होने वाली नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया गया है। जयपुर जिले से एक मात्र बैडमिन्टन खिलाड़ी अंशुमन चौधरी का चयन होने पर ग्रामवासियों में खुशी की लहर है। विधायक रामलाल शर्मा ने अंशुमन को माल...