जयपुर चोमू न्यूज़ ,खेल बढ़ाते है भाईचारा व सामाजिक सौहार्द*



खेल बढ़ाते है भाईचारा व सामाजिक सौहार्द*

*देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )*
ग्राम पंचायत मोरीजा में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन चल रहा है।पीईईओ कैलाश जिंगोनिया ने बताया कि राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता के क्रिकेट फाइनल मैच में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी रहे। पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ग्रामीण ओलम्पिक पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि यह समरसता बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
इस दौरान सरपंच मंगलचंद सैनी ने ग्रामीणों द्वारा ग्रामीण ओलम्पिक में किए जा रहे सहयोग की सराहना की।
कबड्डी का फाइनल मैच डॉ शिखा मील व अनुज आत्रेय आथित्य में हुआ। इस दौरान डॉ शिखा ने कहा कि खेलों से सामाजिक सौहार्द व भाई चारे का विकास होता है। राज्य सरकार द्वारा आयोजित किया जा रहा है। यह ग्रामीण क्षेत्र में सद्भावना के साथ प्रतिभाओ को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। कृषि उपज मंडी सदस्य अशोक मीणा ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने में ऐसे आयोजन मील का पत्थर बनते है। अनुज आत्रेय ने युवाओं से अपील की आपस में सौहार्द बढ़ाए व ऐसे आयोजन में पूरी भागीदारी दे। इस दौरान पंचायत समिति सदस्य गोपाल गुलिया, एसीबीइओ कमलेश सैनी, सुनील सैनी, व्याख्याता विद्या प्रकाश मीणा, गोपाल सैनी आदि ने शिरकत की। शारीरिक शिक्षक विक्रम मीणा ने बताया कि क्रिकेट के फाइनल मैच में टीम ए विजेता रही व कबड्डी के फाइनल में भी टीम ए विजेता रही। इस दौरान राजपाल मीणा, शरद शर्मा, भुवनेश मीणा, सागर मल बुनकर, शंभू दयाल शर्मा, रवि जाट, अर्जुन लाल, सांवर मल, शारीरिक शिक्षक श्रवण शर्मा, मोहन डागर व समस्त स्टाफ, ग्रामीण व विद्यार्थी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता