बाढ पीडितो से मिलने पहुचे सपा नेता सूरज शर्मा पिनाहट।




बाढ पीडितो से मिलने पहुचे सपा नेता सूरज शर्मा
पिनाहट।
चंबल नदी मे आयी तेज बाढ  से प्रभावित पिनाहट ब्लाक के करीब आधा दर्जन गांव मे बाढ पीडितो का हालचाल जानने के लिये बुधवार को पूर्व विधायक सपा नेता मधुसूदन शर्मा के सुपुत्र सूरज शर्मा पिनाहट पहुचे।दोपहर करीब दो बजे बाढ प्रभावित गांव उमरैठा पुरा क्योरी बीच का पुरा,क्योरी ऊपरी पुरा पहुचे ।जहां तंबुओ मे रह रहै बाढ पीडितो से मुलाकात की व उनको भरोसा दिलाया  कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस मामले को विधानसभा मे जरूर उठायेंगे।सरकार के तीन तीन मंत्री चंबल नदी तक आये और फोटो खिंचवाकर वापस चले गये।वे बाढ पीडितो से मिलने तक नही आये।उन्होने कहा कि जिलाधिकारी से मिलकर बाढ पीडितो के लिये मुआवजे की मांग की जायेगी। इस दौरान उनके साथ प्रशांत तिवारी,मूला पंडित ,अरुण दुबे,राहुल पलिया ,विवेक पंडित,सुमित शुक्ला ,योगेश महेरे,ऋषि दुबे,रिंकू महेरे, के के शर्मा, विशाल अरेला, शिवम अरेला, रिंकू शर्मा, विकास अरेला, सहित आदि टीम के लोग मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

जयपुर: बेटे सत्य प्रकाश खातीपुरा की आत्महत्या से मां टूटी, पुलिस की सुस्ती पर आक्रोश; वैशाली नगर थाने में दर्ज केस में नया मोड़

शिवसेना ने मोदी की जनसंख्या के बयान पर मुस्लिम समाज के एक हिस्से पर साधा निशाना ।18/8/19

लखनऊ कोर्ट में फायरिंग : मुख्तार अंसारी के राइट हैंड की गोली मारकर हत्या, एक बच्चा समेत चार पुलिसकर्मी जख्मी -*