पिनाहट। थाना बसई अरेला के गांव सुताहरी में एक अधेड़ व्यक्ति ने घर पास संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों का हत्या का आरोप
पुलिस मामले की जांच मे जुटी
पिनाहट। थाना बसई अरेला के गांव सुताहरी में एक अधेड़ व्यक्ति ने घर पास संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के परिवार वालों ने परिवार के लोगों पर ही हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रामौतार पुत्र जमुना प्रसाद उम्र करीब 52 वर्ष निवासी गांव सुताहरी थाना बसई अरेला ने मंगलवार की रात को संदिग्ध परिस्थितियों में घर के पास खड़े नीम के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जिससे अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई। पेड़ पर अधेड़ व्यक्ति का फांसी के फंदे पर शव लटका देख परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर मृतक व्यक्ति के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक व्यक्ति रामौतार के परिजनों ने परिवार के ही कुछ लोगों पर व्यक्ति की हत्या कर शव फांसी के फंदे पर लटकाने का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। वही व्यक्ति की हुई मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
इसी मामले में थाना प्रभारी बसई अरेला विवेक कुमार का कहना है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Comments
Post a Comment