पिनाहट। थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जगतूपुरा में दबंगों ने कहासुनी को लेकर दलित दंपत्ति के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट
दबंगों ने दलित दंपत्ति के साथ की जमकर मारपीट गंभीर घायल पुलिस ने किया मामला दर्ज
पिनाहट। थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव जगतूपुरा में दबंगों ने कहासुनी को लेकर दलित दंपत्ति के साथ घर में घुसकर जमकर मारपीट की जिसमें दोनों पति पत्नी गंभीर घायल हो गए शिकायत पर पहुंची पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मुकेश पुत्र भगवान सिंह बाल्मीकि निवासी गांव जगतूपुरा थाना मंसुखपुरा का आरोप है कि 29 अगस्त की शाम को वह राजाखेड़ा बाजार से बाइक द्वारा गांव जगतूपुरा गांव वापस लौट रहा था। आरोप है कि तांसौड के पास पहले से मौजूद दबंग रिंकू पुत्र टीकम सिंह निवासी गांव जगतूपुरा ने बाइक को रुकवा कर शराब पीने के लिए 50 रुपए जबरदस्ती मांगने लगा मना करने पर मारपीट शुरू कर दी। जिस पर वहां मौजूद लोगों महेला, दशरथ, एवं कमल सिंह ने बीच बचाव कर बचाया। जिसके बाद वह अपने घर पहुंचा कुछ ही देर बाद दबंग रिंकू अपने अन्य साथी रामगोपाल पुत्र राजवीर सिंह, सौरभ पुत्र रविंद्र सिंह, शत्रुघ्न पुत्र विशंभर सिंह निवासीगण जगतूपूरा के साथ आया और घर में घुसकर दबंगई दिखाते हुए गाली गलौज करने लगा पत्नी रुक्मणी देवी द्वारा विरोध करने पर उक्त सभी लोगों ने पति-पत्नी दंपत्ति के साथ जमकर लाठी-डंडों से जमकर मारपीट की कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। अन्य लोगों को एकत्रित होता देख दबंग जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। दहशत में आए पति पत्नी थाने पहुंचे और पुलिस को घटना से अवगत कराया। एसओ मंसुखपुरा गिरीश राजपूत ने बताया पीड़ित मुकेश की तहरीर आधार पर घायल दंपत्ति का मेडिकल कराकर आरोपी रिंकू, रामगोपाल, सौरभ ,शत्रुघ्न के खिलाफ मारपीट धमकी सहित एससी एसटी तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है।
Comments
Post a Comment