राजस्थान जयपुर न्यूज़ ,विधायक रामलाल शर्मा ने किया बैडमिंटन खिलाड़ी अंशुमन चौधरी का सम्मान*
*विधायक रामलाल शर्मा ने किया बैडमिंटन खिलाड़ी अंशुमन चौधरी का सम्मान*
अंशुमन चौधरी का नेशनल चैम्पियनशिप के लिए हुआ चयन, लखनऊ में आयोजित होने वाली नेशनल चैम्पियनशिप के लिए जयपुर से एकमात्र खिलाड़ी अंशुमन चौधरी का हुआ चयन
*देश का दर्पण न्यूज । चौमू ( पंकज बागड़ा )*
शहर के सुभाष सर्किल स्थित भाजपा कार्यालय पर विधायक रामलाल शर्मा ने बिहारीपुरा निवासी अंशुमन चौधरी पुत्र रतन लाल चौधरी का सम्मान किया गया। गौरतलब है कि अंशमन चौधरी को ये सम्मान हाल ही में उदयपुर में 23 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित राजस्थान स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेकर U-13 वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर किया गया है। उक्त चैम्पियनशिप में अंशुमन ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर रजत पदक हासिल करने के साथ ही नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए अपनी मजबूत दावेदारी पेश की थी। जिसके चलते अंशुमन चौधरी का लखनऊ में आयोजित होने वाली नेशनल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के लिए चयनित किया गया है। जयपुर जिले से एक मात्र बैडमिन्टन खिलाड़ी अंशुमन चौधरी का चयन होने पर ग्रामवासियों में खुशी की लहर है। विधायक रामलाल शर्मा ने अंशुमन को माला व साफा पहनाकर सम्मानित किया। विधायक रामलाल शर्मा ने अंशुमल के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देते हुए कहा कि राजस्थान स्टेट सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप उदयपुर में प्रथम वरीयता प्राप्त करना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है और उसके बाद उसको बरकरार रखते हुए राजस्थान से नेशनल चैंपियनशिप लखनऊ में चयन होना, उससे भी बड़ी उपलब्धि है। इस मौके पर पंचायत समिति प्रधान रामस्वरूप यादव, पहलवान चोपड़ा, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष एनआर गोरा, डॉ. रतनलाल लोचिब, नेशनल प्लेयर अंशुमन चौधरी के कोच सुनील चौधरी, अनिल मीणा, बत्ती लाल मीणा, दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment