Posts

मनु लॉ कॉलेज में मानक अनुसार शिक्षक तैनाती के निर्देश

मनु लॉ कॉलेज में मानक अनुसार शिक्षक तैनाती के निर्देश देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी।राज्यपाल के पत्र पर लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलसचिव ने प्रबंधक को मनु लाॅ कालेज में प्राचार्य व मानकानुसार शिक्षक तैनाती करने को दिए निर्देश। मनु लाॅ कालेज में एलएलबी त्रिवर्षीय एवं पंचवर्षीय पाठ्यक्रम चल रहे है परन्तु कालेज बिना प्राचार्य व मानकानुसार अनुमोदन शिक्षकों के चला रहे थे। जिसकी शिकायत शिक्षक बिपिन शाह ने माननीय राज्यपाल महोदय को की थी, जिस पर कार्यवाही करने के लिए कुलपति लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ को निर्देशित किया गया था। जिसके संदर्भ में कुलसचिव ने प्रबंधक को पत्र भेजकर अनुपालन की सूचना प्रत्यावेदक व विश्वविद्यालय को भेजने को कहा गया है।बिपिन शाह ने बताया है कि विश्वविद्यालय ने पत्र दिनांक 16-08-22 को जारी करके सभी सहयुक्त महाविद्यालय प्रबंधक से मानकानुसार शिक्षको का अनुमोदन 31-08-22 तक कराना सुनिश्चित करने को कहा था अन्यथा स्थित में सत्र 22-23 में प्रवेश न लिया जाए। शिक्षको के अभाव में प्रवेश लिए गए है तो उन विद्यार्थियो की परीक्षाए कराया जाना विधिक रुप से संभव न होगा।

भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, दबकर दो बच्चों की मौत, तीन जख्मी

Image
भरभराकर गिरी कच्ची दीवार, दबकर दो बच्चों की मौत, तीन जख्मी देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो। लखीमपुर खीरी।सदर कोतवाली के गांव बाजपेयी में सोमवार की सुबह एक कच्ची दीवार ढह गई। जिसके मलबे में गांव के पांच बच्चे दब गए। चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। आनन फानन दीवार का मलबा व मिट्टी हटाया गया और नीचे दबे बच्चों को बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी थी, जबकि तीन जख्मी थे। घायल बच्चों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। मृतक बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।इलाके के गांव बाजपेयी में रहने वाली दिलवरी पत्नी अजीज के घर के बाहर वाली दीवार कच्ची थी। उस पर छप्पर पड़े हुए थे। दिलवरी का घर गांव के मेन रास्ते पर है। यहां से लोगों का निकलना ज्यादा होता है। पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बरसात के कारण दीवार कमजोर भी हो गई थी। सोमवार की सुबह गांव का ही उमेद (10) पुत्र समसुद्दीन, मो. साजेब (12) पुत्र मेहताब, शाबान (10) पुत्र इरफान, कफिल (12) पुत्र निसार और साईमा (12) पुत्री सलमान खेल रहे थे। बताया जाता है कि उसी समय कच्ची दीवार अ...

133 साल पूर्व छोटीकाशी में शुरू हुई थी श्रीरामलीला! वर्ष 18 89 में राव मंशाराम ने कराया था शुभारंभ

Image
133 साल पूर्व छोटीकाशी में शुरू हुई थी श्रीरामलीला! वर्ष 18 89 में राव मंशाराम ने कराया था शुभारंभ देश  का दर्पण/आशीष कुमार तिवारी। गोला गोकर्णनाथ खीरी। भोले बाबा की प्रिय नगरी छोटी काशी मे श्री राम की लीला यहां आबादी होने के 1 वर्ष बाद वर्ष 18 89 में राव मंशाराम ने शुरू कराई थी। शिव पार्वती द्वारा किसी न किसी रूप में श्री रामलीला देखने की मान्यता होने के कारण यहां की श्री रामलीला ने इस जिले और आसपास के जिले में भी प्रसिद्धि प्राप्त की। गोला गोकर्णनाथ पर शोध प्रबंध लिखने वाले साहित्यकार लोकेश कुमार गुप्त ने बताया कि वर्ष18 87 में गोकर्णेश्वर शिवालय के दक्षिण 3 कोस दूर गोलीहार गांव अकाल पड़ने से उजड गया तो गांव के लोग शिवालय के समीप धर्मशालाओं में आ गए। वर्ष 18 89 में राव मंशाराम ने गांव को बसाया उन्होंने ही श्री रामलीला शुरू करवाई। पहले श्री रामलीला प्रदर्शन के लिए श्री रामलीला समिति का गठन किया गया। 1936 में श्री रामलीला प्रदर्शन का जिम्मा श्री रामायण सभा ने संभाला ,सात साल बाद फिर श्री रामलीला समिति ने प्रबंधन शुरू किया तबसे श्री रामलीला समिति प्रदर्शन का जिम्मा संभाले हैं। बॉक्स वर...

डीएम-चेयरमैन ने लखीमपुर खीरी महायोजना- 2031 प्रारूप प्रदर्शनी का किया शुभारंभ ।।महायोजना-2031 को लेकर नपाप लखीमपुर में लगी प्रदर्शनी।।

Image
डीएम-चेयरमैन ने लखीमपुर खीरी महायोजना- 2031 प्रारूप प्रदर्शनी का किया शुभारंभ ।।महायोजना-2031 को लेकर नपाप लखीमपुर में लगी प्रदर्शनी।। देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन। लखीमपुर खीरी।सोमवार को नगर पालिका परिषद लखीमपुर में लखीमपुर खीरी महायोजना 2031 प्रारूप प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष निरुपमा मौनी बाजपेई ने एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में फीता काटकर किया। डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत लखीमपुर महायोजना-2031 प्रारूप पर जन सामान्य एवं विभिन्न शासकीय विभागों, अभिकरण, हितबद्ध व्यक्तियों, संस्थाओं से आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रण के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। यह प्रदर्शनी 26 सितंबर से 25 अक्टूबर तक रहेगी। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत महायोजना-2031 का प्रारूप तैयार किया गया है। 26 सितंबर से 25 अक्टूबर तक जन सामान्य व व्यापारी आदि आपत्तियां व सुझाव लिखित रूप में दे सकते हैं।  एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने बताया कि पीएम की अमृत योजना के अन्तर्गत लखीमपुर महायोजना - 2031 प्रारूप के प्रविधानो की जानकारी उपलब्ध कराने के ...

महिलाओं ने विधायक से की आवास दिलाए जाने की मांग ।।पलिया विधायक कैंप कार्यालय पर पहुंची महिलाओं ने उन्हें आवास दिलाए जाने की मांग की।।

Image
महिलाओं ने विधायक से की आवास दिलाए जाने की मांग ।।पलिया विधायक कैंप कार्यालय पर पहुंची महिलाओं ने उन्हें आवास दिलाए जाने की मांग की।। देश का दर्पण/रिजवान खान। पलियाकलां-खीरी।भाजपा विधायक रोमी साहनी के कैंप कार्यालय पर पहुंची दर्जनों महिलाओं ने विधायक से उन्हें आवास दिलाए जाने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि वह कई बार अपनी मांग को लेकर प्रधान से मिल चुकी है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। विधायक ने महिलाओं को जल्द आवास दिलाए जाने का आश्वासन दिया। सोमवार को विधायक रोमी साहनी ने अपने कैंप कार्यालय पर जनता दरबार का आयोजन किया। विधायक द्वारा आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने भाजपा विधायक रोमी साहनी से मिलकर उन्हें आवास का लाभ न दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह कब से आवास की मांग प्रधान सहित ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों से कर रही हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। भाजपा विधायक रोमी साहनी ने सभी महिलाओं से उनका आधार कार्ड लेते हुए उन्हें जल्द आवास दिलाए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद महिलाएं वा...

सीएमओ खीरी की छापामार कार्रवाई बिल्कुल समझ में नहीं आई?बाहर लगा है सीज का निशान अंदर चल रहा है सारा काम सीएमओ की छापामार कार्रवाई सिर्फ दिखावा।।

Image
सीएमओ खीरी की छापामार कार्रवाई बिल्कुल समझ में नहीं आई? देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो। ।।बाहर लगा है सीज का निशान अंदर चल रहा है सारा काम सीएमओ की छापामार कार्रवाई सिर्फ दिखावा।। लखीमपुर खीरी।बीते दिवस सीएमओ के द्वारा अवैध नर्सिंग होमो पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई हुई जिसमें अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गई लेकिन यह छापामार कार्रवाई नारायण हॉस्पिटल पर आकर रुक गई ? क्यों रुक गई? किस वजह से रुक गई? इसके पीछे सत्ता पक्ष का मामला था जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। लगातार छापा मारा जा रहा था नर्सिंग होम सीज हो रहे थे लेकिन नारायण हॉस्पिटल पर सीएमओ जैसे पहुंचते हैं। हॉस्पिटल संचालक के रूतबे के आगे सब फेल जो चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का मानना था कि इस छापेमारी से अवैध नर्सिंग होम संचालन घबरा जाएंगे और अपना कार्य बंद कर देंगे लेकिन किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ा सभी चिकने घड़े साबित हुई पानी डालो नीचे गिर जाएगा वाली कहावत चरितार्थ हुई है आगे सीज का निशान अंदर हो रहा है काम मरीज भर्ती किए जा रहे हैं सीजर हो रहे हैं सारा काम चल रहा है मातृछाया हॉस्पिटल में सीजर भी हो रहा है मरीज...

धूमधाम से निकली कलश यात्रा, दुर्गा पूजा प्रारम्भ

Image
धूमधाम से निकली कलश यात्रा, दुर्गा पूजा प्रारम्भ देश का दर्पण न्यूज़ मोहम्मद संवाददाता बाराबंकी हैदरगढ़ बाराबंकी। शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा महोत्सव हैदरगढ़ नगर व क्षेत्र में आज कलश पूजन यात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया। इस मौके पर नगर की विभिन्न पूजा समितियों ने रामेश्वरम शिवाला से कलश यात्रा निकाली एवं विधि विधान से पूजन के बाद उन्हें पूजा स्थल पर स्थापित कर दिया। यात्रा में सैकड़ों महिला व पुरूष तथा भक्त रूपी बच्चे जयकारे लगा रहे थे।   हैदरगढ़ नगर क्षेत्र का बहुचर्चित दुर्गा पूजा महोत्सव आज नवरात्रि के प्रथम दिन से कलश पूजन के साथ ही प्रारम्भ हो गया। नगर की विजयी हनुमान पूजा समिति, ठाकुरद्वारा दुर्गा पूजा समिति, सुबेहा तिराहा पूजा समिति, नवयुवा पूजा समिति सुल्तानपुर रोड, बछरावां तिराहा पूजा समिति, सब्जी मण्डी पूजा समिति के सैकड़ों भक्त व कार्यकर्ता अपने पूजा स्थानों से चलकर रामेश्वरम शिवाला पर एकत्रित हुए। इसके उपरान्त यहां से कलश यात्रा बाबा प्रेमदास की कुटी व तिपुला नहर के लिए चली। कलश यात्रा में माता रानी की कलश झांकियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। महिलायें सिर पर कलश रखकर चल रही ...