धूमधाम से निकली कलश यात्रा, दुर्गा पूजा प्रारम्भ
धूमधाम से निकली कलश यात्रा, दुर्गा पूजा प्रारम्भ
देश का दर्पण न्यूज़ मोहम्मद संवाददाता बाराबंकी
हैदरगढ़ बाराबंकी। शारदीय नवरात्रि दुर्गा पूजा महोत्सव हैदरगढ़ नगर व क्षेत्र में आज कलश पूजन यात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया। इस मौके पर नगर की विभिन्न पूजा समितियों ने रामेश्वरम शिवाला से कलश यात्रा निकाली एवं विधि विधान से पूजन के बाद उन्हें पूजा स्थल पर स्थापित कर दिया। यात्रा में सैकड़ों महिला व पुरूष तथा भक्त रूपी बच्चे जयकारे लगा रहे थे।
हैदरगढ़ नगर क्षेत्र का बहुचर्चित दुर्गा पूजा महोत्सव आज नवरात्रि के प्रथम दिन से कलश पूजन के साथ ही प्रारम्भ हो गया। नगर की विजयी हनुमान पूजा समिति, ठाकुरद्वारा दुर्गा पूजा समिति, सुबेहा तिराहा पूजा समिति, नवयुवा पूजा समिति सुल्तानपुर रोड, बछरावां तिराहा पूजा समिति, सब्जी मण्डी पूजा समिति के सैकड़ों भक्त व कार्यकर्ता अपने पूजा स्थानों से चलकर रामेश्वरम शिवाला पर एकत्रित हुए। इसके उपरान्त यहां से कलश यात्रा बाबा प्रेमदास की कुटी व तिपुला नहर के लिए चली। कलश यात्रा में माता रानी की कलश झांकियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। महिलायें सिर पर कलश रखकर चल रही थी। युवा व किशोर भक्त माता रानी के भजनों पर नृत्य कर रहे थे। यह कलश यात्रा प्राचीन शीतला मन्दिर पहुंची जहां पर माता रानी का पूजन अर्चन किया गया। इसके बाद यह यात्रा कुरैशी वार्ड होते हुए रायबरेली सड़क मार्ग पर स्थित तिपुला नहर पर पहुंची। विजयी हनुमान मन्दिर समिति के भक्तजन कलश लेकर बाबा प्रेमदास की कुटी पहुंचे। यहां पर पुरोहितों के द्वारा विधि विधान से कलश का पूजन किया गया। इस दौरान रास्ते पर भर पटाके दग रहे थे व प्रसाद बाटा जा रहा था।
कलश यात्रा कलश पूजन के बाद मुख्य चौराहे पर पहुंची और उसके उपरान्त सभी पूजा समितियां अपने कलशों को लेकर दुर्गा पूजा स्थल को रवाना हुईं। पूजा स्थलों पर पवित्र कलशों को विधि विधान से स्थापित किया गया। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी अजय त्रिपाठी, चौकी प्रभारी संतोष राय सहित पुलिस फोर्स के जवान सुरक्षा व्यवस्था में डटे हुए दिखाई दिए। कलश यात्रा में प्रमुख रूप से रामकृष्ण वैश्य, नरेन्द्र टण्डन, दुर्गा पूजा समिति के केन्द्रीय अध्यक्ष राजू भैया, श्यामू सिंह, प्रदीप शुक्ला, जगजीवन गौतम, दिनेश गुप्ता, संतोष कुमार, अजय साहू, अखिलेश सिंह, सोनू गोयल,सत्यम वैश्य, ज्ञान प्रकाश मिश्रा, विकास पाण्डेय, आलोक तिवारी, वेद प्रकाश बाजपेयी, हरिनाम वैश्य, देवा नंद पाण्डेय, फूलचन्द्र सोनी, मिन्टू वैश्य, शिवनरेश चौरसिया, छोटू चौरसिया, हरी काकरी, रामबरन शर्मा, डब्बू अवस्थी, पंकज दीक्षित, रामनरेश अवस्थी, मनोज कुमार, दीपू तिवारी, शिवा वर्मा,विभोर गुप्ता, दीपू द्विवेदी सहित सैकड़ों मां भक्त उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment