डीएम-चेयरमैन ने लखीमपुर खीरी महायोजना- 2031 प्रारूप प्रदर्शनी का किया शुभारंभ ।।महायोजना-2031 को लेकर नपाप लखीमपुर में लगी प्रदर्शनी।।
डीएम-चेयरमैन ने लखीमपुर खीरी महायोजना- 2031 प्रारूप प्रदर्शनी का किया शुभारंभ
।।महायोजना-2031 को लेकर नपाप लखीमपुर में लगी प्रदर्शनी।।
देश का दर्पण/शाजिफ हुसैन।
लखीमपुर खीरी।सोमवार को नगर पालिका परिषद लखीमपुर में लखीमपुर खीरी महायोजना 2031 प्रारूप प्रदर्शनी का शुभारंभ डीएम महेंद्र बहादुर सिंह एवं नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष निरुपमा मौनी बाजपेई ने एडीएम संजय कुमार सिंह की मौजूदगी में फीता काटकर किया।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि भारत सरकार की अमृत योजना के अंतर्गत लखीमपुर महायोजना-2031 प्रारूप पर जन सामान्य एवं विभिन्न शासकीय विभागों, अभिकरण, हितबद्ध व्यक्तियों, संस्थाओं से आपत्ति एवं सुझाव आमंत्रण के लिए प्रदर्शनी लगाई गई। यह प्रदर्शनी 26 सितंबर से 25 अक्टूबर तक रहेगी। केंद्र सरकार की अमृत योजना के तहत महायोजना-2031 का प्रारूप तैयार किया गया है। 26 सितंबर से 25 अक्टूबर तक जन सामान्य व व्यापारी आदि आपत्तियां व सुझाव लिखित रूप में दे सकते हैं।
एसडीएम सदर श्रद्धा सिंह ने बताया कि पीएम की अमृत योजना के अन्तर्गत लखीमपुर महायोजना - 2031 प्रारूप के प्रविधानो की जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रर्दशनी कार्यालय नगर पालिका परिषद लखीमपुर परिसर में 26 सितंबर से 25 अक्टूबर तक (कार्य दिवस) की अवधि हेतु नियत की गई है। लखीमपुर महायोजना- 2031 के प्रारूप की प्रति जनपद लखीमपुर एनआईसी बेब साइट kheri.nic.in पर उपलब्ध रहेगी। उपरोक्त महा योजना के सम्बन्ध में नगर में स्थित समस्त शासकीय एवं अर्द्ध शासकीय कार्यालय एवं जन सामान्य / हितबद्ध व्यक्ति / संस्थाओं आदि से लखीमपुर महायोजना-2031 प्रारूप के सम्बन्ध में अपने बहुमूल्य सुझाव व आपत्ति पंजीकृत डाक अथवा नगर पालिका परिषद कार्यालय में उपस्थित होकर दे सकते हैं। आपत्ति एवं सुझाव निर्धारित तिथि के उपरान्त स्वीकार नहीं किये जायेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में अवर अभियंता विनियमित क्षेत्र लखीमपुर प्रदीप त्रिवेदी ने प्रदर्शनी की आवश्यकता एवं प्रासंगिकता बताई।
कार्यक्रम में नियत प्राधिकारी, विनियमित क्षेत्र/ एसडीएम (सदर) श्रीमती श्रद्धा सिंह, संयुक्त नियोजक संभागीय नियोजन खंड लखनऊ विशाल भारती, ईओ संजय कुमार,अवर अभियंता (विनियमित क्षेत्र) प्रदीप त्रिवेदी सहित बड़ी संख्या में सभासद एवं समाज के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment