महिलाओं ने विधायक से की आवास दिलाए जाने की मांग ।।पलिया विधायक कैंप कार्यालय पर पहुंची महिलाओं ने उन्हें आवास दिलाए जाने की मांग की।।

महिलाओं ने विधायक से की आवास दिलाए जाने की मांग

।।पलिया विधायक कैंप कार्यालय पर पहुंची महिलाओं ने उन्हें आवास दिलाए जाने की मांग की।।




देश का दर्पण/रिजवान खान।

पलियाकलां-खीरी।भाजपा विधायक रोमी साहनी के कैंप कार्यालय पर पहुंची दर्जनों महिलाओं ने विधायक से उन्हें आवास दिलाए जाने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि वह कई बार अपनी मांग को लेकर प्रधान से मिल चुकी है लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। विधायक ने महिलाओं को जल्द आवास दिलाए जाने का आश्वासन दिया।
सोमवार को विधायक रोमी साहनी ने अपने कैंप कार्यालय पर जनता दरबार का आयोजन किया। विधायक द्वारा आयोजित जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ी। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंची महिलाओं ने भाजपा विधायक रोमी साहनी से मिलकर उन्हें आवास का लाभ न दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वह कब से आवास की मांग प्रधान सहित ब्लॉक के संबंधित अधिकारियों से कर रही हैं लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। भाजपा विधायक रोमी साहनी ने सभी महिलाओं से उनका आधार कार्ड लेते हुए उन्हें जल्द आवास दिलाए जाने का आश्वासन दिया जिसके बाद महिलाएं वापस लौटीं। इस दौरान वीरू शुक्ला, जाकिर प्रधान, अभिनव मिश्रा, डिंपल शर्मा, गुरविंदर सिंह चहल व सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता