सीएमओ खीरी की छापामार कार्रवाई बिल्कुल समझ में नहीं आई?बाहर लगा है सीज का निशान अंदर चल रहा है सारा काम सीएमओ की छापामार कार्रवाई सिर्फ दिखावा।।

सीएमओ खीरी की छापामार कार्रवाई बिल्कुल समझ में नहीं आई?



देश का दर्पण/सुनहरा,ब्यूरो।

।।बाहर लगा है सीज का निशान अंदर चल रहा है सारा काम सीएमओ की छापामार कार्रवाई सिर्फ दिखावा।।

लखीमपुर खीरी।बीते दिवस सीएमओ के द्वारा अवैध नर्सिंग होमो पर ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई हुई जिसमें अवैध नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंप मच गई लेकिन यह छापामार कार्रवाई नारायण हॉस्पिटल पर आकर रुक गई ? क्यों रुक गई? किस वजह से रुक गई? इसके पीछे सत्ता पक्ष का मामला था जो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। लगातार छापा मारा जा रहा था नर्सिंग होम सीज हो रहे थे लेकिन नारायण हॉस्पिटल पर सीएमओ जैसे पहुंचते हैं। हॉस्पिटल संचालक के रूतबे के आगे सब फेल जो चर्चा का विषय बना हुआ है लोगों का मानना था कि इस छापेमारी से अवैध नर्सिंग होम संचालन घबरा जाएंगे और अपना कार्य बंद कर देंगे लेकिन किसी पर कोई फर्क नहीं पड़ा सभी चिकने घड़े साबित हुई पानी डालो नीचे गिर जाएगा वाली कहावत चरितार्थ हुई है आगे सीज का निशान अंदर हो रहा है काम मरीज भर्ती किए जा रहे हैं सीजर हो रहे हैं सारा काम चल रहा है मातृछाया हॉस्पिटल में सीजर भी हो रहा है मरीज एडमिट भी हो रहे हैं सारी प्रक्रिया चल रही है बताते चलें अगर सीएमओ खीरी को कार्रवाई करनी थी तो सभी पर करते 15 अवैध नर्सिंग सीज करने के बाद नारायण हॉस्पिटल पास उनका ब्रेक लगना और जनपद में अनेकों अवैध नर्सिंग होम पर वर्क चल रहे हैं सीएमओ खीरी यह बात तो अच्छी तरह से जानते होंगे कि जनपद मे कितने वैध हॉस्पिटल है और कितने अवैध हॉस्पिटल हैं उनसे अच्छी जानकारी किसी के पास नहीं हो सकती है लेकिन सीएमओ जान के अंजान बनने वाली परंपरा चरितार्थ कर रहे हैं बताते चलें जनपद में तीन सौ के ऊपर हास्पिटल है जिसमें एक सौ तीन का रजिस्ट्रेशन और उसमें से कुछ बंद हुए हैं जिसमें 49 का रिनिवल हुआ है बाकी सब राम भरोसे है शहर में चल रहे अवैध नर्सिंग
शौर्य हास्पिटल,सेवा हास्पिटल
चंदन हास्पिटल ,सूर्या हास्पिटल,सलेम पुर कोन
प्रकाश ,हास्पिटल महेवागंज
पोलों हास्पिटल,मातृछाया हास्पिटल,एस.ए हास्पिटल
एस एन हास्पिटल,लक्ष्मी गोला रोड,श्रीराम हास्पिटल
शिव शक्ति हास्पिटल ,गज लक्ष्मी
न्यू लाइव लाइन,सत्यम रामापुर
ममता ,छाया कुआँ,कुबेर हास्पिटल प्यारेपुर,अंश हास्पिटल नौरंगाबाद चौराहा कोन रोड,
आई कॉन आनंद चाकीज पास
बिबेका नंद राजापुर चौराहा
स्टार हास्पिटल निघासन रोड।
टाटा हास्पिटल राजा पुर नहर लखीमपुर,मेक्स हास्पिटल जो 
यूपी क्लीनिक,गिरिगिट की तरह रंग बदल कर बना रोयल पाली क्लीनिक अब मेक्स हास्पिटल का रूप धारण कर चुका है।अचंभित ना हो कल यह कोई और नाम से जाना जाये इसकी और भी विशेषताएं है।दस बारह बेड पड़ी है और अनुभव शून्य आपरेशन के लिए कई सेटिंग नर्सिंग होम है जांच का दायरा तीन से चार हजार रुपये जिसको देने के बाद मरीज थोड़ा और भी शीरियस हो जाता है।दुबग्गा रोड पर विशविख्यात नाम सद्दाम हुसैन जो ईराक के राष्ट्रपति थे उन्हीं के नामा रासी सद्दाम मेडिकल की आंड़ में मरीज भर्ती का करते हैं बड़ा काम इनके करीब करीब निजामुद्दीन चिकित्सालय जिसमें कागज लगे है अंजीत सिंह के यहां तक पहुंच चुकी है जन एक्सप्रेस टीम बाकी अवैध क्लीनिक और हास्पिटलों पर है नजर।

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता