Posts
Showing posts from February, 2019
7/2/19 कोर्ट से हरी झंडी मिलने के बाद सीबीआई ने राजीव कुमार को कल शिलांग में बुलाया!
- Get link
- X
- Other Apps
कोलकाता, शारदा मामले में पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को 9 फरवरी को बुलाया है, सीबीआई की टीम उनसे शारदा कांड की छानबीन से संबंधित पूछताछ करना चाहती है, पिछले रविवार यानी 3 फरवरी को उनके आवास पर भी गइ थी, जिसके बाद इतना बड़ा बवाल हो गया था, कयास लगाया जा रहा है कि उनसे पूछताछ के मुख्य बिंदुओं में बंगाल सरकार द्वारा गठित सीट की छानबीन के दौरान कौन कौन से दस्तावेज जप्त किए गए थे, और सारे दस्तावेज क्यों नहीं सीबीआई को सौंपी गई, इसी मामले में पूर्व सांसद कुणाल घोष को 1 दिन बाद यानी 10 फरवरी को शिलांग बुलाया गया है, यह बताते चले कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर राजीव कुमार ने सीबीआई के समक्ष पेश होने के लिए 8 फरवरी की तारीख की पेशकश की थी, उस बारे में सीबीआई की टीम ने साफ तौर पर कहा था कि अभियुक्त द्वारा तय की गई तारीख पर पूछताछ नहीं की जाती, जब से सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर शारदा कांड की छानबीन शुरू की है , उस वक्त से...
7/2/19 पश्चिम बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट में ममता ने कहा , नई सरकार आई तो लाएगी नहीं उद्योग नीति!
- Get link
- X
- Other Apps
कोलकाता: बंगाल का मतलब है बिजनेस, आज बंगाल बदल गया है इसलिए आइए और यह निवेश कीजिए, बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के पांचवे संस्करण को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने उद्योगपतियों को पश्चिम बंगाल में निवेश करने की अपील की! सीमिट ने पहले ही दिन कई लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव पश्चिम बंगाल को मिले, ममता बनर्जी ने कहा कि अब बंगाल में बंद की राजनीतिक नहीं विकास की राजनीति होती, बंगाल को लेकर अब धारणा भी बदल गई है! उन्होंने कहा कि बंगाल की बराबरी कोई भी नहीं कर सकता, युवाओं के लिए रोजगार हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, बंगाल को आगे बढ़ाना ही हमारा मकसद है! जिसमें हम सफल भी हो गए हैं, पिछले बीजीबीएस का जिक्र करते हुए, ममता बनर्जी ने कहा कि पिछले साल 10 लाख करोड़ से अधिक के निवेश का प्रस्ताव मिला था, जिसमें 50 फ़ीसदी पर अभी काम किया जा रहा है, इस दौरान ममता बनर्जी ने प्रवासी भारतीय उद्योगपतियों को लेकर कहा क...
6/2/19 आयकर रिटर्न के लिए पैन कार्ड को आधार से जोड़ना जरूरी!
- Get link
- X
- Other Apps
नई दिल्ली: उच्च न्यायालय ने कहा कि है कि आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए पैन कार्ड को आधार के साथ जोड़ना अनिवार्य है, न्यायमूर्ति एके सीकरी और न्यायमूर्ति अब्दुल नजीर के पीठ ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय पहले ही इस मामले में फैसला सुनाते हुए, इनकम टैक्स कानून की धारा 139 एए को सही बता चुका है, शीर्ष न्यायालय ने श्रेया सेन को जय श्री सत पुडे को को वर्ष 2018-19 का आयकर रिटर्न पैन नंबर को आधार नंबर से जोड़ें बिना ही दाखिल करने की अनुमति देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ केंद्र की अपील पर यह निर्देश दिया, पीठ ने कहा कि उच्च न्यायालय ने इस तथ्य के मद्देनजर के मद्देनजर यह आदेश दिया था की यह मामला न्यायालय में विचाराधीन लंबित है, इसके बाद क्योंकि शीर्ष न्यायालय ने इस मामले में पिछले साल 26 सितंबर को फैसला सुना दिया था! आयकर कानून की धारा139एए को बरकरार रखा है, इसलिए पैन क...
4/2/19 महिला गौ रक्षा दल 14 फरवरी को गोप्रेम दिवस मनाने काआवाहन किया है!
- Get link
- X
- Other Apps
4/2/19 अटल सेवा केंद्र अब फिर से राजीव गांधी सेवा केंद्र, कांग्रेस सरकार ने बदला नाम!
- Get link
- X
- Other Apps
राजस्थान कांग्रेस सरकार ने 2 योजनाओं के नाम में बदलाव किए हैं, अटल सेवा केंद्र का नाम बदलकर राजीव गांधी सेवा केंद्र रखा गया है, जबकि राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना का नाम अब मुख्यमंत्री युवा संबल योजना होगा, इसके तहत मिलने वाला बेरोजगारी भत्ता भी3000 से बढ़ाकर 3500 किया गया है, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के एसीएस राजेश्वर सिंह ने रविवार को अटल सेवा केंद्रों का नाम बदलने के आदेश जारी किए, पिछली सरकार ने 23 दिसंबर 2014 को जिला मुख्यालय पर जन सुविधा केंद्र, पंचायत समितियों और पंचायत मुख्यालय पर राजीव गांधी सेवा केंद्रों का नाम बदलकर अटल सेवा केंद्र किया था! मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत की गई बढ़ोतरी का लाभ किसी मांह से मिलेगा!
4/2/19 मुंबई; गेटवे ऑफ इंडिया पर फ्री स्टाइल बाइकर्स ने स्टैंड दिखाएं!
- Get link
- X
- Other Apps
मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के सामने फ्रीस्टाइल बाइकर्स ने खतरनाक स्टंट किए, इसमें से इंटरनेशनल खिलाड़ी ने भी डेयर डेविल स्टंट दिखाएं, राइडर रवि मेडिसिन ने बताया कि मैं 15 साल से जानलेवा स्टैंड कर रहा हूं., मैंने जमीन पर ही नहीं बल्कि समुंद्र में भी डर्ट बाइक चलाकर स्टंट किए हैं, उधर लोगों का कहना था कि हमने अभी तक आसमान में बाइक उड़ाते राइङर फिल्म में ही देखे थे, लेकिन मुंबई में पहली बार यह करता बेहद करीब से देखने को मिले, मिली जानकारी के मुताबिक यहां शामिल हुए कुछ राइडर पहली बार भारत आए थे!
4/2/19 जापान की ट्रेनों में बोगियों पर उकेरा जाएगा, बिहार की मधुबनी पेंटिंग!
- Get link
- X
- Other Apps
जापान में भी अब ट्रेनों की बोगियों पर बिहार की मिथिला( मधुबनी) पेंटिंग्स उकेरी जाएगी! इसके लिए जापान सरकार ने भारत रेल मंत्रालय से संपर्क कर मिथिला पेंटिंग्स के लिए कलाकारों की टीम भेजने का अनुरोध किया है, मंत्रालय ने कलाकारों का चयन शुरू कर दिया है दरभंगा नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति सुपरफास्ट की 22 बोगियों पर मिथिला पेंटिंग्स कराए जाने पर समस्तीपुर मंडल की, पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई थी! यूएनओ ने भी रेलवे की इस सकारात्मक पहल को सराहा था! अब जापान की सरकार ने भी अपने यहां ट्रेनों की बोगियों पर इस आकर्षक पेंटिंग को कराए जाने का फैसला कर संपर्क साधा है! यूं तो बिहार के मधुबनी में मिथिला पेंटिंग पूरी दुनिया में अरसे से प्रसिद्ध है! इस प्रसिद्ध कला को और बढ़ावा देने के लिए ट्रेन की बोगियों पर पेंटिंग कराई जाने लगी ! मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित ट्रेन की सुंदरता ने रेलयात्री समेत देश विदेश के पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया है
4/2/19 , "भारत के मन की बात= मोदी के साथ" अभियान शुरू करेगी भाजपा!
- Get link
- X
- Other Apps
लोकसभा चुनाव के लिए अमित शाह और गृह मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को भारत में मन की बात कैंपेन की शुरुआत की, इसके जरिए भाजपा लोगों की राय लेकर अपना संकल्प पत्र( घोषणा पत्र) तैयार करेगी! इस मौके पर अमित शाह ने कहा कि " भारत के मन की बात मोदी के साथ" कार्यक्रम की शुरुआत करेगी, अमित शाह ने कहा भारत मन की बात मोदी के साथ, कार्यक्रम भाजपा का नहीं है बल्कि देश के लिए है, याह कार्यक्रम देश को सुरक्षित करने, गरीब का जीवन स्तर ऊंचा उठाने के लिए है, यह कार्यक्रम नया भारत बनाने के लिए है!
4/2/19 मासिक धर्म के चलते महिला को झोपड़ी में कैद किया, दम घुटने से हुई मौत!
- Get link
- X
- Other Apps
मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को बाहर नहीं निकलने देने और कैद में रखने की कुप्रथा ने नेपाल में 21 साल की एक महिला की जान ले ली, राजधानी काठमांडू में दूरवर्ती जिले डोती की यह घटना है, 31 जनवरी की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पार्वती बुगाती को मासिक धर्म के कारण बिना खिड़की वाली झोपड़ी में बंद रखा गया था, झोपड़ी में ठंड से बचने के लिए आग जलाई गई थी, सोते समय उसकी दम घुटने से मौत हो गई, नेपाल के कई इलाकों में मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को अपवित्र माना जाता है, उन्हें ना तो घर में रहने की इजाजत होती है और ना कहीं बाहर जाने की घर से बाहर किसी झोपड़ी में रहना पड़ता है! इस बार एक महिला कुप्रथा के भेंट चढ़ गई!
4/2/19 केंद्र ने नहीं बताया 10 सुरक्षा एजेंसियों को किसी भी कंप्यूटर की निगरानी का अधिकार देने का कारण!
- Get link
- X
- Other Apps
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरटीआई से मांगी जानकारी देने से इनकार किया; केंद्र सरकार ने 10 खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को देश के किसी भी कंप्यूटर की निगरानी करने का अधिकार देने का कारण का खुलासा करने से इंकार कर दिया ! केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आरटीआई से मांगे गए जानकारी के जवाब में कहा कि यह काफी गोपनीय सूचना है, आरटीआई कार्यकर्ता विकटेश नायक ने यह जानकारी मांगी थी, मंत्रालय ने कहा कि यह सूचना गोपनीय श्रेणी का है इसका खुलासा नहीं किया जा सकता! क्योंकि आरटीआई एक्ट की धारा 8(1) ( ए),( जी) और( एच) के जरिए ऐसी सूचना को आरटीआई के दायरे से बाहर रखा गया है, नायक ने खुफिया और सुरक्षा एजेंसियों को देश के किसी भी कंप्यूटर की निगरानी करने का अधिकार देने से संबंधित अधिकारी दस्तावेजों की फोटो कॉपी और इस आदेश को जारी करने की लिखित में सूचना मांगी थी! केंद्रीय गृह मंत्रालय के साइबर और इंफॉर्मेशन सिक्योरिटी डिवीजन ने पिछले साल...
4/4/19 गांधी के पुतले पर फायरिंग के खिलाफ कांग्रेस देश में प्रदर्शन करेगी!
- Get link
- X
- Other Apps
हिंदू महासभा की महिला नेता द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने की घटना का निंदा करते हुए घटना के विरोध में कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन करेगी, सभी राज्यों में विरोध रैलियां निकाली जाएगी, कांग्रेस महासचिव केसी विष्णु गोपाल ने एक विज्ञप्ति में बताया कि 30 जनवरी को गांधी जी की 71 वी पुण्यतिथि पर यूपी के अलीगढ़ में उनके पुतले को गोली मारी गई, मिठाई बांटी गई और हत्यारे नाथूराम गोडसे की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया, यकृत भाजपा के शासनकाल में उत्तर प्रदेश में हुआ है, इससे पता चलता है कि ऐसे सोच के लोगों में महात्मा गांधी और उनकी अहिंसा , धर्म निरपेक्षता तथा भाईचारे की विचारधारा की प्रति कितना गलत सोच है, पुलिस ने हिंदू महासभा के नेता के साथ ही और 13 लोगों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है, अभी तक 3 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, काग्रेस ने अपने सांसदों के लिए जारी किया आदेश , सभी सांसदों को 8 फरवरी तक संसद में मौजूद रहने के लिए आदेश जारी किए हैं, ...
4/2/19 रेल यात्री अब भगवान के भरोसे !( बिहार; ) ट्रेक में दरार से 11कोच पटरी से उतरे!
- Get link
- X
- Other Apps
सोनपुर पटना; जयपुर के सांगानेर में दयोदय एक्सप्रेस के बेपटरी होने के 2 दिन बाद रविवार को बिहार के वैशाली जिले में जोगबनी आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गई, इसके 11 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 3 महिलाओं सहित 6यात्रियों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए! 22 हालत गंभीर है, शुरुआती जांच में रेल पटरी के दरार को हादसे की वजह बताया गया है! यह हादसा सोनपुर मंडल के हाजीपुर- बरौनी रेल खंड मैं सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन रे के पास रविवार सुबह 4:00 बजे हुआ! हादसा इतना भीषण था कि दो कोच एक दूसरे पर चढ़ गए! एक जनरल एसी कोच B3, 3 स्लीपर एसी 8, S9, S10, वह अन्य छह कोच पटरी से उतरे! इन्हें काटकर और शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला गया!
4/2/19, रोज वैली चिटफंड घोटाले को लेकर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव गुप्ता से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई अफसरों को पुलिस उठा ले गई!
- Get link
- X
- Other Apps
सीएम ममता बनर्जी का आरोप तख्तापलट की थी साजिश, इस बात को लेकर सीबीआई आज सुप्रीम कोर्ट जाएगी; केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की की ममता बनर्जी सरकार के बीच जारी तनातनी के चलते रविवार रात संवैधानिक संकट के हालात पैदा हो गए, शारदा और रोज वैली चिटफंड घोटाले को लेकर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की 40 लोगों की टीम में से 5 अफसरों को पुलिस उठा ले गई, अधिकारी ढाई घंटे तक थाने में रखे गए, कोलकाता के सीजीओ कंपलेक्स स्थिति दफ्तर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया बाद में केंद्र को वहां सीआरपीएफ तैनात करनी पड़ी, राजीव के घर पर पर पहुंची सीएम ममता ने सीबीआई पर पीएम मोदी व एनएसए अजीत डोभाल के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है, ममता रात में ...
3/2/19 फंड से जूझ रही आरयू, राजस्थान, मार्च महीने तक बंद हो जाएंगे, रिसर्च प्रोजेक्ट ग्रैंट भीपेंडिंग!
- Get link
- X
- Other Apps
जयपुर; बड़े स्तर पर शोध के लिए पहचान रखने वाली राजस्थान यूनिवर्सिटी में मार्च तक ज्यादात रिसर्च प्रोजेक्ट बंद हो जाएंगे, इसके बाद गिनती के ही रिसर्च प्रोजेक्ट चलेगा, ज्यादातर रिसर्च प्रोजेक्ट का समय पूरा हो गया है वहीं अब यूनिवर्सिटी के पास री सर्च के लिए फंड नहीं है, शोध विभाग के अनुसार 30 करोड़ से ज्यादा का डिएसटी पर्स प्रोग्राम का समय मार्च में पूरा हो जाएगा, इसके बाद एक एचआरडी का 10 करोड़ और आर एस सी , यूआईसी का 2.2 करोड़ का प्रोजेक्ट बचे हुए हैं यूनिवर्सिटी के पास किसी भी एजेंसी से रिचार्ज के लिए फंड भी नहीं है, यूनिवर्सिटी ने रूसा के तहत 50 करोड़ की ग्रैंट के लिए भी आवेदन किया है!
3/2/19 मालवीय नगर थाना इलाके में उत्पात, नाकाम पुलिस नाका में ही बंद रही, मॉडल टाउन में तीन कारों और प्रधान मार्ग पर दो बसोंऔर एक कार में तोड़फोड़!
- Get link
- X
- Other Apps
थाना 500 मीटर दूर था इसके बावजूद बाइकर्स ने 30 मिनट तक गाड़ियों के शीशे तोड़े, शहर में बाइकर गैंग बेखौफ घूम रहे हैं, शहर की सड़कों पर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बना रहे हैं, शुक्रवार को रात 1:00 बजे मॉडल टाउन इलाके में बुलेट सवार तीन बदमाशों ने तीन कारों के शीशे को तोड़ डाला, उत्पात मचाते हुए बदमाश यहीं नहीं रुके भिंडी और और लहराते हुए गंदे और रोड लहराते हुए के मालवीय नगर के प्रधान मार्ग तक पहुंच गए, यहां पर भी इन्होंने 2 टूर एंड ट्रैवल्स के बसों और एक लग्जरी कार को निशाना बनाया, हैरत की बात यह है कि सूचना मिलने के बाद भी बदमाश 30 मिनट तक इलाके में बेखौफ घूमते रहे, लेकिन 500 मीटर दूरी पर थाना होने के बावजूद पुलिस की पकड़ से दूर रहे, शहर में 6 गाड़ियों में तोड़फोड़ की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी जवाहर सर्किल ,मालवीय नगर , सोडाला सहित शहर में 1 दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है, सीसी टीवी से पहचान होने के बावजूद भीकोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका!
2/2/19 सांगानेर स्टेशन पर जबलपुर अजमेर दयोदय ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त
- Get link
- X
- Other Apps
लोको पायलट ने लगाए थे इमरजेंसी ब्रेक, दो यात्रियों को चोटे लोको पायलट भी जख्मी; जयपुर के सांगानेर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर जब जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस पटरी से उतर गई, ट्रेन के लोको पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया तो इंजन पलट गया और पीछे का पार्सल कोच पटरी से उतर गया, हालांकि हादसे में जनहानि नहीं हुई, रेलवे प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है, जबलपुर से अजमेर जा रही दयोदय एक्सप्रेस ट्रेन में चीख,पुकार मच गई जब ट्रेन खड़े झटके के साथ रुक गई, यात्री ट्रेन से निकले तो देखा कि इंजन पलटा हुआ इससे, एक बार यात्री तो डर गए है, हालांकि रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे और यात्रियों को ट्रेन के डिब्बे से उतार कर ले जाने लगे तब उन्होंने राहत की सांस ली
2/2/19 मोहन भागवत ने कहा राम मंदिर निर्माण के लिए 4 से 6 महीने सब्र करें,
- Get link
- X
- Other Apps
प्रयागराज संगम तट पर कुंभ के बहाने राम मंदिर निर्माण के मुद्दों को हवा देने की कोशिश के तहत आयोजित बीएचपी की धर्म संसद में धर्म संकट खड़ा हो गया, धर्म संसद के दूसरे दिन शुक्रवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर समय निर्णायक मोड़ में है, उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि 4 से 6 महीने( चुनाव समय) की उथल-पुथल में कुछ हुआ तो ठीक, वरना उसके बाद तो कुछ जरूर होगा, राम मंदिर 1 से 2 साल में बनेगा, मंदिर निर्माण की तारीख की आस लगाए करीब दो दर्जन संत भागवत की यह बात सुनते ही नाराज हो गए, संतो ने कहा की अब विहिप और r.s.s. को समय नहीं देंगे, जब यह हंगामा हुआ उस वक्त मंच पर भागवत के अलावा संत नित्य गोपाल दास भी मौजूद थे, साधु संतों ने भागवत से कहा कि मंदिर निर्माण की तारीख बताएं, यहां राजनीतिक बयान देना बंद कीजिए, इसके बाद सभी साधु यही मांग दोहराने लगे, जब तारीख नहीं मिली तो वे मंच की ओर जाने लगे, इन्हें रोकने के लिए विहिप कार्यकर्ता आगे बढ़े तो हंगामा शुरू हो गया, इ...
2/2/19 लगभग 70 दिन बाकी चुनाव, और मोदी सरकार ने बजट में वोटिंग के लिए नोट से जुड़ी दो बड़ी घोषणाएं की (1) ₹500000 की आय टैक्स फ्री कर (2) 3 करोड़ करदाताओं और खाते में ₹6000 डालकर के 87% किसानों को साधने की कोशिश की है!
- Get link
- X
- Other Apps
बजट ; करदाता का स्टेटस डिटेक्शन 40,000 से बढ़ाकर ₹50000 कर दिया गया है, किसान जिनके पास 5 एकड़ जमीन है तो हर साल खाते में6 हजार रुपे जमा किए जाएंगे, कामगार को हर महीने 100 रुपया जमा कराने पर 60 वर्ष की उम्र के बाद3 हजार रुपे पेंशन मिलेंगे! मोदी सरकार की भाषा में समझिए इस बजट को, अच्छे दिन युवकों के नहीं आए, सब का साथ पाने की कोशिश, किसानों और मध्यमवर्ग को खुश किया भाषण में घुमंतु से लेकर एन आई आर तक का जिक्र किया, गोयल ने कहा कि घुमंतू समुदाय की गणना के बाद उनके के विकास के लिए आयोग बनेगा, साथ में कहा कि भारत के विकास को लेकर एन आर आई समुदाय भी खुश है, कहा कि सरकार 25% सामान छोटे कारोबारियों से ही खरीदेगी, दोहराया कि एम एस एम ई के लिए 59 मिनट में 1 करोड़ तक का कर्ज देने क...