4/2/19, रोज वैली चिटफंड घोटाले को लेकर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव गुप्ता से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई अफसरों को पुलिस उठा ले गई!
सीएम ममता बनर्जी का आरोप तख्तापलट की थी साजिश, इस बात को लेकर सीबीआई आज सुप्रीम कोर्ट जाएगी; केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार और पश्चिम बंगाल की की ममता बनर्जी सरकार के बीच जारी तनातनी के चलते रविवार रात संवैधानिक संकट के हालात पैदा हो गए, शारदा और रोज वैली चिटफंड घोटाले को लेकर कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ करने पहुंची सीबीआई की 40 लोगों की टीम में से 5 अफसरों को पुलिस उठा ले गई, अधिकारी ढाई घंटे तक थाने में रखे गए, कोलकाता के सीजीओ कंपलेक्स स्थिति दफ्तर को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया बाद में केंद्र को वहां सीआरपीएफ तैनात करनी पड़ी, राजीव के घर पर पर पहुंची सीएम ममता ने सीबीआई पर पीएम मोदी व एनएसए अजीत डोभाल के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है, ममता रात में ही धरने पर बैठ गई थी सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही है, राजपाल से मिलने का समय, मांगा है, संविधान के जानकारों ने कहासीबीआई को पश्चिम बंगाल में जांच व कार्रवाई का हक नहीं, पिछले साल 16 नंबर को पश्चिम बंगाल ने दिल्ली पुलिस एस्टेब्लिशमेंट एक्ट के तहत सीबीआई को दी गई मान्यता वापस ले ली थी, सीबीआई को राज्य में कार्रवाई के लिए सरकार की अनुमति लेनी जरूरी है, लेकिन सीबीआई अफसरों को हिरासत में लेना सही नहीं है, ऐसी कार्रवाई से पहले राज्य सरकार से बात करनी चाहिए थी, अगर सरकार कार्रवाई की इजाजत नहीं देती तो सीबीआई को कोर्ट जाना चाहिए था, आपको बता दे की सीबीआई को लापता फाइलों के मामले में पूछताछ करनी थी! सीबीआई के अंतरिम डायरेक्टर एम नागेश्वर राव ने कहा कि राजीव शारदा चिटफंड घोटाले की जांच कर रही एसआईटी के प्रमुख थे उन्होंने मामले से जुड़ी साबुत को नष्ट किए हैं, इस लिए सीबीआई पूछताछ करने गई थी, हम इस घटना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे! 1 दिसंबर 2016 को ममता ने आर्मी ट्रकों की मौजूदगी को तख्तापलट की साजिश बताया और पूरी रात सचिवालय में रहे! 16 नवंबर 2018 को पश्चिम बंगाल सरकार ने सीबीआई को अपने यहां जांच करने आने से रोक दिया! 6 दिसंबर 2018 को ममता सरकार ने अमित शाह की रथ यात्रा की इजाजत नहीं दी और हेलीकॉप्टर को लैंडिंग से भी रोका ! ममता के धरने को 9 दलों का समर्थन, कोलकाता में आज विपक्ष का मेगा शो!
Comments
Post a Comment