2/2/19 लगभग 70 दिन बाकी चुनाव, और मोदी सरकार ने बजट में वोटिंग के लिए नोट से जुड़ी दो बड़ी घोषणाएं की (1) ₹500000 की आय टैक्स फ्री कर (2) 3 करोड़ करदाताओं और खाते में ₹6000 डालकर के 87% किसानों को साधने की कोशिश की है!

 बजट ; करदाता  का  स्टेटस डिटेक्शन 40,000 से बढ़ाकर ₹50000 कर दिया गया है, किसान जिनके पास 5 एकड़ जमीन  है तो हर साल खाते में6 हजार रुपे जमा किए जाएंगे,   कामगार को हर  महीने 100   रुपया  जमा कराने पर 60 वर्ष की उम्र के बाद3  हजार रुपे  पेंशन मिलेंगे!                                                             मोदी सरकार की भाषा में समझिए इस बजट को, अच्छे दिन युवकों के नहीं आए, सब का साथ पाने की कोशिश,  किसानों और मध्यमवर्ग को  खुश  किया  भाषण में घुमंतु से लेकर एन आई आर  तक का जिक्र किया, गोयल ने कहा कि घुमंतू समुदाय की गणना के बाद  उनके के विकास के लिए आयोग बनेगा, साथ में कहा कि भारत के विकास को लेकर   एन आर आई समुदाय भी खुश है, कहा कि सरकार 25% सामान छोटे कारोबारियों से ही  खरीदेगी, दोहराया कि एम एस एम ई के लिए 59 मिनट में 1 करोड़ तक का कर्ज देने की योजना  है,  सरकार स्मार्ट सिटी भूल गई 2014 में 7000  करोड़ रुपए रखे गए थे ही हुई है लेकिन इसमें अभी तक रिलीज 2 प्रतिशत से भी कम हुई है! बेटी बचाओ सिर्फ बातों में ही रह गई, उज्ज्वला योजना का जिक्र भी नहीं किया लेकिन 2030 तक का विजन दिया कहां भारत पूरी तरह डिस्टर्ब होने के अलावा प्रदूषण मुक्त भी हो जाएगा सरकार ने विजन के कुल 10 आयाम बताएं

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता