4/2/19 रेल यात्री अब भगवान के भरोसे !( बिहार; ) ट्रेक में दरार से 11कोच पटरी से उतरे!
सोनपुर पटना; जयपुर के सांगानेर में दयोदय एक्सप्रेस के बेपटरी होने के 2 दिन बाद रविवार को बिहार के वैशाली जिले में जोगबनी आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन बेपटरी हो गई, इसके 11 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण 3 महिलाओं सहित 6यात्रियों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए! 22 हालत गंभीर है, शुरुआती जांच में रेल पटरी के दरार को हादसे की वजह बताया गया है! यह हादसा सोनपुर मंडल के हाजीपुर- बरौनी रेल खंड मैं सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन रे के पास रविवार सुबह 4:00 बजे हुआ! हादसा इतना भीषण था कि दो कोच एक दूसरे पर चढ़ गए! एक जनरल एसी कोच B3, 3 स्लीपर एसी 8, S9, S10, वह अन्य छह कोच पटरी से उतरे! इन्हें काटकर और शीशे तोड़कर यात्रियों को निकाला गया!
Comments
Post a Comment