4/2/19 रेल यात्री अब भगवान के भरोसे !( बिहार; ) ट्रेक में दरार से 11कोच पटरी से उतरे!

 सोनपुर पटना;  जयपुर के सांगानेर में दयोदय एक्सप्रेस  के       बेपटरी होने के 2 दिन बाद रविवार को बिहार के वैशाली जिले में जोगबनी आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस   ट्रेन  बेपटरी  हो गई, इसके 11 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण  3 महिलाओं सहित 6यात्रियों की मौत हो गई और 80 घायल हो गए! 22  हालत गंभीर है, शुरुआती जांच  में रेल पटरी   के दरार को हादसे की वजह बताया गया है!  यह हादसा सोनपुर मंडल के हाजीपुर- बरौनी रेल खंड  मैं सहदेई बुजुर्ग रेलवे स्टेशन रे के पास रविवार सुबह 4:00 बजे हुआ! हादसा इतना भीषण था कि दो कोच एक दूसरे पर चढ़ गए!  एक जनरल एसी कोच  B3, 3 स्लीपर एसी 8, S9, S10, वह अन्य छह कोच पटरी से उतरे!  इन्हें काटकर और शीशे तोड़कर   यात्रियों को निकाला गया!

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता