3/2/19 फंड से जूझ रही आरयू, राजस्थान, मार्च महीने तक बंद हो जाएंगे, रिसर्च प्रोजेक्ट ग्रैंट भीपेंडिंग!
जयपुर; बड़े स्तर पर शोध के लिए पहचान रखने वाली राजस्थान यूनिवर्सिटी में मार्च तक ज्यादात रिसर्च प्रोजेक्ट बंद हो जाएंगे, इसके बाद गिनती के ही रिसर्च प्रोजेक्ट चलेगा, ज्यादातर रिसर्च प्रोजेक्ट का समय पूरा हो गया है वहीं अब यूनिवर्सिटी के पास री सर्च के लिए फंड नहीं है, शोध विभाग के अनुसार 30 करोड़ से ज्यादा का डिएसटी पर्स प्रोग्राम का समय मार्च में पूरा हो जाएगा, इसके बाद एक एचआरडी का 10 करोड़ और आर एस सी , यूआईसी का 2.2 करोड़ का प्रोजेक्ट बचे हुए हैं यूनिवर्सिटी के पास किसी भी एजेंसी से रिचार्ज के लिए फंड भी नहीं है, यूनिवर्सिटी ने रूसा के तहत 50 करोड़ की ग्रैंट के लिए भी आवेदन किया है!
Comments
Post a Comment