4/2/19 जापान की ट्रेनों में बोगियों पर उकेरा जाएगा, बिहार की मधुबनी पेंटिंग!

 जापान में भी अब ट्रेनों की बोगियों पर  बिहार की  मिथिला(  मधुबनी)     पेंटिंग्स उकेरी जाएगी! इसके लिए जापान सरकार   ने भारत रेल मंत्रालय से  संपर्क कर मिथिला पेंटिंग्स के लिए  कलाकारों की टीम भेजने का अनुरोध किया है,   मंत्रालय ने कलाकारों  का चयन शुरू कर दिया है दरभंगा नई दिल्ली बिहार   संपर्क क्रांति सुपरफास्ट की 22   बोगियों पर  मिथिला पेंटिंग्स कराए जाने पर समस्तीपुर मंडल की, पूरी दुनिया में प्रशंसा हुई थी! यूएनओ ने भी रेलवे की  इस  सकारात्मक पहल को   सराहा था! अब जापान की सरकार ने भी अपने यहां ट्रेनों की बोगियों पर इस आकर्षक पेंटिंग को कराए जाने का  फैसला कर संपर्क साधा है! यूं तो बिहार के मधुबनी में मिथिला पेंटिंग पूरी दुनिया में  अरसे से प्रसिद्ध है! इस प्रसिद्ध  कला को और बढ़ावा देने के लिए  ट्रेन की बोगियों पर  पेंटिंग कराई जाने  लगी !  मिथिला पेंटिंग से सुसज्जित  ट्रेन की सुंदरता ने  रेलयात्री समेत देश विदेश के पर्यटकों का ध्यान आकर्षित किया है

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता