4/2/19 मासिक धर्म के चलते महिला को झोपड़ी में कैद किया, दम घुटने से हुई मौत!
मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को बाहर नहीं निकलने देने और कैद में रखने की कुप्रथा ने नेपाल में 21 साल की एक महिला की जान ले ली, राजधानी काठमांडू में दूरवर्ती जिले डोती की यह घटना है, 31 जनवरी की मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पार्वती बुगाती को मासिक धर्म के कारण बिना खिड़की वाली झोपड़ी में बंद रखा गया था, झोपड़ी में ठंड से बचने के लिए आग जलाई गई थी, सोते समय उसकी दम घुटने से मौत हो गई, नेपाल के कई इलाकों में मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को अपवित्र माना जाता है, उन्हें ना तो घर में रहने की इजाजत होती है और ना कहीं बाहर जाने की घर से बाहर किसी झोपड़ी में रहना पड़ता है! इस बार एक महिला कुप्रथा के भेंट चढ़ गई!
Comments
Post a Comment