2/2/19 मोहन भागवत ने कहा राम मंदिर निर्माण के लिए 4 से 6 महीने सब्र करें,

 प्रयागराज संगम तट पर कुंभ के बहाने राम मंदिर निर्माण के मुद्दों को हवा देने की कोशिश  के तहत आयोजित बीएचपी  की धर्म संसद में धर्म संकट खड़ा हो गया, धर्म संसद के दूसरे दिन शुक्रवार को संघ प्रमुख  मोहन भागवत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर समय निर्णायक मोड़  में है,  उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं कि 4 से 6 महीने( चुनाव समय) की उथल-पुथल में कुछ  हुआ तो ठीक,  वरना उसके बाद तो कुछ जरूर होगा,  राम मंदिर 1 से 2 साल में बनेगा, मंदिर निर्माण की तारीख की आस लगाए करीब दो दर्जन संत भागवत की यह बात सुनते ही नाराज हो गए,   संतो ने कहा की अब विहिप  और r.s.s. को समय नहीं देंगे, जब  यह हंगामा हुआ उस वक्त मंच पर भागवत के अलावा  संत  नित्य गोपाल दास भी मौजूद थे, साधु संतों ने भागवत से कहा कि मंदिर निर्माण की तारीख बताएं, यहां राजनीतिक बयान  देना बंद कीजिए, इसके बाद सभी साधु यही मांग  दोहराने लगे, जब तारीख नहीं मिली तो वे मंच की ओर जाने लगे, इन्हें रोकने के लिए विहिप कार्यकर्ता आगे बढ़े तो हंगामा शुरू हो गया, इस के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं से  बदसलूकी और हाथापाई  हुई, इससे पहले महामंडलेश्वर  अखिलेश्वरानंद ने प्रस्ताव पड़ा,  जिसमें मंदिर निर्माण को लेकर कोई घोषणा नहीं की थी, उन्होंने कहा कि आंदोलन का राजनीतिकरण ना हो इसलिए हंगामा नहीं करेंगे ,उनके प्रस्ताव पूरा पढ़े जाने से पहले संतों ने अपना गुस्सा जाहिर किया, साध्वी  प्रियंवदा ने 2020 में राम मंदिर निर्माण की बात की थी, जिसका संतों ने विरोध कर हंगामा किया  संतो ने कहा कि ये धर्म संसद नहीं धर्म संकट है, आपको बताते चलें कि कोर्ट में तारीख पर तारीख  दिया जा रहा है, जनवरी में दो बार टली सुनवाई,

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता