3/2/19 मालवीय नगर थाना इलाके में उत्पात, नाकाम पुलिस नाका में ही बंद रही, मॉडल टाउन में तीन कारों और प्रधान मार्ग पर दो बसोंऔर एक कार में तोड़फोड़!

 थाना 500 मीटर दूर था  इसके बावजूद बाइकर्स ने 30 मिनट तक गाड़ियों के शीशे तोड़े,   शहर में बाइकर  गैंग बेखौफ घूम रहे हैं,  शहर की सड़कों  पर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बना रहे हैं,  शुक्रवार को रात  1:00 बजे मॉडल टाउन इलाके में बुलेट सवार तीन बदमाशों ने तीन कारों के शीशे को तोड़ डाला, उत्पात मचाते हुए बदमाश यहीं नहीं रुके भिंडी और और लहराते हुए गंदे और रोड लहराते  हुए के  मालवीय नगर के प्रधान मार्ग तक पहुंच गए, यहां पर भी  इन्होंने 2   टूर एंड ट्रैवल्स के बसों और एक लग्जरी कार को निशाना बनाया,   हैरत की बात यह है कि सूचना मिलने के बाद भी  बदमाश 30 मिनट तक इलाके में बेखौफ घूमते रहे,  लेकिन 500 मीटर दूरी पर    थाना होने के बावजूद पुलिस की पकड़ से दूर रहे,  शहर में 6 गाड़ियों में तोड़फोड़ की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी जवाहर सर्किल ,मालवीय नगर , सोडाला सहित शहर में 1 दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है,   सीसी टीवी से पहचान होने के बावजूद भीकोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका!

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता