3/2/19 मालवीय नगर थाना इलाके में उत्पात, नाकाम पुलिस नाका में ही बंद रही, मॉडल टाउन में तीन कारों और प्रधान मार्ग पर दो बसोंऔर एक कार में तोड़फोड़!
थाना 500 मीटर दूर था इसके बावजूद बाइकर्स ने 30 मिनट तक गाड़ियों के शीशे तोड़े, शहर में बाइकर गैंग बेखौफ घूम रहे हैं, शहर की सड़कों पर खड़ी लग्जरी गाड़ियों को अपना निशाना बना रहे हैं, शुक्रवार को रात 1:00 बजे मॉडल टाउन इलाके में बुलेट सवार तीन बदमाशों ने तीन कारों के शीशे को तोड़ डाला, उत्पात मचाते हुए बदमाश यहीं नहीं रुके भिंडी और और लहराते हुए गंदे और रोड लहराते हुए के मालवीय नगर के प्रधान मार्ग तक पहुंच गए, यहां पर भी इन्होंने 2 टूर एंड ट्रैवल्स के बसों और एक लग्जरी कार को निशाना बनाया, हैरत की बात यह है कि सूचना मिलने के बाद भी बदमाश 30 मिनट तक इलाके में बेखौफ घूमते रहे, लेकिन 500 मीटर दूरी पर थाना होने के बावजूद पुलिस की पकड़ से दूर रहे, शहर में 6 गाड़ियों में तोड़फोड़ की यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी जवाहर सर्किल ,मालवीय नगर , सोडाला सहित शहर में 1 दर्जन से अधिक घटनाएं हो चुकी है, सीसी टीवी से पहचान होने के बावजूद भीकोई आरोपी पकड़ा नहीं जा सका!
Comments
Post a Comment