रायबरेली में हत्या की घटना का अनावरण तथा आलाकत्ल सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-* प्रेम के पीछे महिला की हुई हत्या
ज्ञान प्रकाश तिवारी
देश का दर्पण न्यूज चैनल
रायबरेली
*हत्या की घटना का अनावरण तथा आलाकत्ल सहित 01 अभियुक्त गिरफ्तार-*
प्रेम के पीछे महिला की हुई हत्या
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत दिनांक 30 नवम्बर 2022 को थाना मिलएरिया पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना मिलएरिया में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या-497/2022 धारा 364 भादवि से संबंधित अभियुक्त राजेश साहू पुत्र रामखैलावन निवासी ग्राम व पोस्ट टिकारी दांदू थाना डीह जनपद रायबरेली को थानाक्षेत्र के मलिकमऊ से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा उसके विरूद्ध विधिक कार्यवाही/पर्याप्त साक्ष्य संकलित करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है ।
दिनांक 29/11/2022 को वादी प्रमोद कुमार पुत्र अनंत देव निवासी छजलापुर ने बताया कि उसकी पत्नी नीलू साहू को उसका प्रेमी राजेश साहू घर से प्रात 10:00 बजे कहीं जाने के लिए कह कर साथ लेकर चला गया है और अभी तक वापस नहीं आई। प्रमोद कुमार की इस लिखित तहरीर के आधार पर थाना मिल एरिया पर मुकदमा अपराध संख्या 497/2022 धारा 364 भादवि (बनाम राजेश साहू पुत्र अज्ञात निवासी टिकिया थाना डीह रायबरेली) अभियोग पंजीकृत किया गया। दिनांक 29 नवंबर 2022 को समय करीब 09:30 बजे रात्रि थाना भदोखर क्षेत्र अंतर्गत भांवपुल के पास एक अज्ञात महिला के शव की प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक भदोखर मय पुलिस बल तथा फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य संकलन करते हुए सभी बिंदुओं पर जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी। ग्राम वासियों एवं अन्य माध्यमों से महिला की शिनाख्त नीलू साहू पत्नी प्रमोद साहू निवासी छजलापुर थाना मिलएरिया के रूप में हुई है। थाना भदोखर पुलिस टीम द्वारा शव को कब्जे में लेकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया और शव को निरीक्षण के उपरान्त पंचायतनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया। पूर्व में पंजीकृत अभियोग के आधार पर नामजद अभियुक्त राजेश साहू की तलाश की गयी तो वह भागने की फिराक में था जिसे मिलएरिया पुलिस द्वारा ग्राम मलिक मऊ मिलएरिया से नियमानुसार हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी।
विवेचना के क्रम में वैज्ञानिक, तकनीकी तथा मानवीय अभिसूचना/साक्ष्यों के आधार पर यह जानकारी मिली कि अभियुक्त राजेश साहू का नीलू साहू के साथ अवैध प्रेम प्रसंग था जिसका फायदा नीलू साहू उठाती थी और उससे खर्च के रूप में रूपये लिया करती थी। रूपये न देने की स्थिति में उसे मुकदमे में फंसाकर जेल भेज देने की धमकी दे रही थी। इसी वजह से अभियुक्त राजेश साहू ने इस घटना को अंजाम देने की योजना बनाई।
*पूछताछ का विवरण-*
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त राजेश साहू से कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि वह नीलू साहू से पिछले तीन सालों से परिचित था। नीलू का पति आर्थिक रूप से उतना मजबूत नहीं था, इसलिए वह नीलू साहू के कहने पर उसके संपर्क में आ गया और उन दोनों के नाजायज संबंध बन गये। वह प्रतिमाह नीलू साहू को खर्च के तौर पर 5-10 हजार रूपये देता था लेकिन पिछले दो माह से वह नीलू साहू को पैसे नहीं दे पाया था तो नीलू साहू द्वारा उसे रेप के मुकदमे में फंसा देने की धमकी दी जा रही थी। इसलिए उसने नीलू साहू को अपने जीवन से हटाने का फैसला लिया और कैनाल रोड पर पटरी के किनारे बांका चाकू बेचने वालों से एक बांका खरीदा और उसको अपनी मोटर साइकिल की डिग्गी में रख लिया तथा कल दिनांक 29/11/2022 को उसने नीलू साहू को यह कहकर कि उसका राशन कार्ड बनवा देगा इस बहाने से अपने साथ ले गया और भांव पुल के पास सुनसान जगह पर उसी बांके से गला रेतकर हत्या कर दी और उस बांके को उसने वहीं छिपा दिया, लेकिन नीलू साहू के पति को उसके ऊपर शक था इसलिए उसने थाना मिलएरिया पर मुकदमा लिखा दिया था और मलिक मऊ स्थित किराये के कमरे से भागते समय पुलिस ने पकड़ लिया। राजेश साहू द्वारा बताया गया कि नीलू साहू द्वारा दिनोदिन पैसे की मांग बढ़ाकर की जा रही थी जिससे वह मानसिक व आर्थिक रूप से परेशान हो गया था।
बाइट
अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव

Comments
Post a Comment