मध्य प्रदेश-इछावर ट्रेक्टर ड्राइवर की लापरवाही के कारण 21घायल 8 गंभीर
ट्रेक्टर ड्राइवर की लापरवाही के कारण 21घायल 8 गंभीर
शादी में गया परिवार घर लौटते समय हादसे का शिकार मामला
इछावर सोसायटी के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर टेक्टर की ट्रॉली पलटी जिसमें करीब 30 लोग सवार थे हादसे में करीब 21 लोग घायल 8 गंभीर घायल घायलों इछावर सिविल अस्पताल लाया गया घायलों का उपचार किया जा रहा 8 गंभीर घायलों को को जिला अस्पताल सीहोर रेफर किया गया सभी घायल व्यक्ति छापरी करण के रहने वाले हैं जो ग्राम निपानिया अपने रिश्तेदार के यहां शादी में गए थे जो घर लौटते समय हादसा हो गया हादसे का कारण बाइक चलाते समय युवक का मोबाइल गिरने के कारण उसे बचाने में अनियंत्रित होकर ट्राली पलटी जानकारी मिलते घटनास्थल पर इछावर पुलिस मौके पर पहुंची घायलों को उपचार के लिए हॉस्पिटल पहुंचाया घटना को लेकर घटना स्थल पर अफरातफरी मच गई थी ट्रेक्टर में अधिकांश महिलाएं एवं बच्चे शामिल थे
Comments
Post a Comment