कोलकाता के सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला


रिपोर्टर :- बिनय प्रकाश दास
कोलकाता,पश्चिम बंगाल

30/11/2022

सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेनों की टक्कर, बड़ा हादसा होते-होते टला

पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेन आपस में टकरा गई. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. रेलवे सूत्रों के मुताबिक अगल-बगल चल रही दो ट्रेनें आपस में टकरा गई है.

पश्चिम बंगाल के सियालदह स्टेशन के पास दो लोकल ट्रेन आपस में टकरा गई है. हालांकि इस दौरान कोई हताहत नहीं हुआ है. लोकल ट्रेन यात्रियों से खचाखच भरी हुई थी. तभी एक ट्रेन दूसरी ट्रेन से टकरा गई. बताया जा रहा है कि एक खाली लोकल ट्रेन सियालदह स्टेशन से कारशेड की ओर जा रही थी और दूसरी ट्रेन राणाघाट लोकल थी, जिसमें कथित तौर पर कई यात्री सवार थे. हालांकि ट्रेन धीमी गति होने से कोई बड़ी घटना नहीं घटी है. लेकिन यात्रियों में दहशत का माहौल है. रेल परिसेवा को सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है.


रेलवे सूत्रों के मुताबिक अगल-बगल चल रही दो ट्रेनें आपस में टकरा गई है. पता चला है कि कारशेड की ओर आ रही ट्रेन में कोई यात्री नहीं था और दूसरी तरफ से अप राणाघाट लोकल स्टेशन की ओर आ रही थी. अचानक राणाघाट लोकल का पहिया रेलवे लाइन से निकलकर साइड लाइन की ओर बढ़ गया और खाली ट्रेन से टकरा गया . बताया जा रहा है कि यह घटना यांत्रिक खराबी के कारण हुई. लेकिन रेलवे के अधिकारी असल वजह जानने की कोशिश कर रहे हैं. आखिरकार यह घटना कैसे घटी .

Comments

Popular posts from this blog

रानोली गणगौर स्टेडियम में दों दिवसीय गणगौर मेले का आगाज...* *पंचायत प्रसाशन की और से लगाऐं गए सीसीटीवी कैमरे...*

मण्डल रेल प्रबन्धक ने मंडलीय अधिकारियों संग किया बनारस - प्रयागराज रामबाग रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण , दिए दिशा-निर्देश

उत्तर प्रदेश न्यूज़, मऊ में टीएसी टीम ने परखी सड़क निर्माण की गुणवत्ता